टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को सीरियल कुंडली भाग्य में आपने सीधी सादी बहू के रोल में देखा होगा. साड़ी या सूट में श्रद्धा आर्या के ट्रैडिशनल अंदाज पर कई बार आप फिदा भी हुए होंगे. लेकिन रियल लाइफ में श्रद्धा आर्या काफी ग्लैमरस हैं. उनके ग्लैम लुक से फैंस की नजरें नहीं हटती हैं.
पर कभी कभी एक्ट्रेसेज को रिस्की फैशन फ्लॉन्ट करना भारी पड़ता है. वे फैशनेबल दिखने के चक्कर में पब्लिक में असहज हो जाती हैं. श्रद्धा आर्या के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ. जब अपनी रिवीलिंग और बेहद ग्लैमरस आउटफिट की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल होना पड़ा.
श्रद्धा आर्या अपने को-स्टार धीरज धूपर की पत्नी के बेबी शावर में पहुंच थीं. इस दौरान श्रद्धा ने लाइट ब्लू कलर का हॉल्टर नेक बैकलेस टॉप और व्हाइट पेंसिल स्कर्ट पहनी. मिनिमल मेकअप, ओपन स्ट्रेट हेयर्स और हूप्स ईयरिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया.
इस लुक में श्रद्धा आर्या फैशनेबल और ग्लैमरस डीवा लगीं. लेकिन पैपराजी को पोज देते वक्त वो कितनी अनकंफर्टेबल थीं, ये उनके चेहरे पर साफ झलका. श्रद्धा आर्या बार बार अपना टॉप संभाल रही थीं. काफी अहसज फील करने के बाद श्रद्धा तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ गईं.
श्रद्धा आर्या के इस लुक को ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है, ये ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हैं जब कंफर्टेबल फील नहीं करते तो. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- फिर से कार के अंदर चली गई डर गई कहीं ड्रेस खुल ना जाए. शख्स लिखता है- मैडम डर गई, मैडम डर गई.
एक यूजर लिखता है- डर गई, ऐसे कपड़े पहनना ही क्यों जिसमें खुद भी असहज हो. एक शख्स ने तो श्रद्धा को ये तक बता दिया कि उन्हें क्या पहना चाहिए था. कमेंट है- सिंपल से सलवार सूट में आती तो और खूबसूरत लगती.
ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि श्रद्धा डर गईं और इस ड्रेस के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं. श्रद्धा आर्या ने अपने इस लुक की इंस्टा पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. कुंडली भाग्य की स्टारकास्ट और मदर टू बी के साथ श्रद्धा की तस्वीरें वायरल हैं.