न्यूली मैरिड टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं. कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा ने हाल ही में नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग शादी रचाकर हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है. शादी के बाद अब श्रद्धा पोस्ट वेडिंग रिचुअल्स को एन्जॉय कर रही हैं.
न्यूलीमैरिड श्रद्धा आर्या शादी के बाद पगफेरा की रस्म के लिए अपने पेरेंट्स के घर आईं. इस दौरान उनकी बहन दिव्या आर्या ने एक्ट्रेस की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
फोटो में श्रद्धा पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. नई नवेली दुल्हन का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है.
श्रद्धा ने अपने लुक को डबल लेयर्ड गोल्ड नेकलेस और झुमकों के साथ कंप्लीट किया है. वो गले में मंगलसूत्र भी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहने श्रद्धा का लुक देखते ही बनता है.
श्रद्धा की शादी की बात करें तो उन्होंने अपनी वेडिंग में लाल कलर का लहंगा पहना था. ब्राइडल लुक में श्रद्धा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. श्रद्धा की शादी की तस्वीरों और वीडियोज ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी.
वहीं अपने रिसेप्शन में श्रद्धा ग्रे कलर की खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आई थीं. साड़ी पर क्रिस्टल और कटदाना वर्क की कढ़ाई की गई थी. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जो उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा था.
श्रद्धा की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों को जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. श्रद्धा शादी के हर फंक्शन्स में बेहद खूबसूरत लगीं. उनके स्टनिंग लुक के अब तक चर्चे हो रहे हैं.