scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

श्वेता तिवारी को है पौधों से खास लगाव, देखें एक्ट्रेस के घर की Inside Photos

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 1/9

टीवी का पॉपुलर चेहरा श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस श्वेता ने अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और अपनी जिंदगी भी आत्मनिर्भरता के साथ जी रही हैं. वे अक्सर अपने बच्चों के साथ घर से फोटोज साझा करती रहती हैं. मुंबई में उनका अपना आलीशान घर है. आइए देखें श्वेता के घर की इनसाइड फोटोज. 
 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 2/9

श्वेता के घर का लिविंग रूम वुडेन फर्नीचर से डेकोरेटेड है. शानदार कार्व‍िंग वाले वुडेन फर्नीचर्स के अलावा उन्होंने अपने घर में पेड़-पौधे भी लगाए हुए हैं. 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 3/9

पौधों से उनका प्यार घर के कमरे में हर जगह झलकता है. पूजा के स्थान में भी श्वेता ने गमलों में पौधे लगाए हैं. मंद‍िर के साथ-साथ ये हर‍ियाली शानदार पॉज‍िट‍िव वाइब्स देती हैं. 

Advertisement
श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 4/9

श्वेता ने अपने घर में एंटीक आइटम्स भी सजा रखे हैं. वॉल मिरर के पास भी उन्होंने अपने ड्रेस‍िंग टेबल को इन खूबसूरत एंटीक पीसेज से डेकोरेट किए हैं. 
 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 5/9

घर के ड्रॉइंग एर‍िया से श्वेता के घर के इनडोर और बालकनी दोनों की झलक मिलती है. वे अक्सर ड्रॉइंग एर‍िया से बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती हैं. 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 6/9

डॉइंग एर‍िया से सटा उनका डाइनिंग एर‍िया भी है. स्मॉल एंड कंर्फटेबल फील देती उनकी डायनिंग एर‍िया में व्हाइट डेकोरेशन लाजवाब है. 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 7/9

श्वेता के घर की बालकनी से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है. उन्होंने बालकनी में भी खूब सारे हरे-भरे पौधे लगाए हैं. सुकून देता उनका बालकनी एर‍िया सुबह और शाम के लिए परफेक्ट प्लेस है. 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 8/9

लिविंग एर‍िया में श्वेता की अचीवमेंट्स भी नजर आती है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने अवॉर्ड्स कमरे के इस कोने में रखे हैं. 
 

श्वेता तिवारी के घर की इनसाइड फोटोज
  • 9/9

श्वेता के घर की बालकनी से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है. उन्होंने बालकनी में भी खूब सारे हरे-भरे पौधे लगाए हैं. सुकून देता उनका बालकनी एर‍िया सुबह और शाम के लिए परफेक्ट प्लेस है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement