scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

श्वेता तिवारी ने रियल लाइफ में झेला टूटे रिश्तों का दर्द, 'कसौटी' ने दी पहचान

श्वेता तिवारी
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्होंने छोटे शहर से आकर इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया. बिग बॉस विनर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी यूं तो टीवी की दुनिया का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं मगर उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.  एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें. 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी
  • 2/8

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर, 1980 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था. श्वेता तिवारी ने सबसे पहले दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की. कलीरें और आने वाला पल जैसे सीरियल्स में वे नजर आईं. उनके जीवन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रहा है टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की.

श्वेता तिवारी
  • 3/8

इसी सीरियल की बदौलत उन्हें घर-घर में पहचान मिली. सीरियल में वे प्रेरणा के रोल में नजर आईं. श्वेता ने इस सीरियल में करीब 8 साल काम किया और आज भी ये सीरियल छोटे पर्दे के सबसे चर्चित सीरियल्स में गिना जाता है. यही नहीं एकता कपूर इस सीरियल का नया सीजन भी लेकर आईं मगर नए सीजन को उतनी सफलता नहीं मिली. हाल ही में उसे ऑफ एयर कर दिया गया.

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/8

उन्होंने कई सारे टीवी शोज में भी हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा के बलबूते विनर भी बनीं. इसमें प्रमुख हैं- बिग बॉस सीजन 4 और कॉमेडी सर्कस का नया दौर. इसके अलावा वे झलक दिखला जा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 5/8


उन्होंने अपने करियर के दौरान सजन रे झूठ मत बोलो, परवरिश, बालवीर और मेरे डैड की दुल्हन जैसे सीरियल्स में काम किया. बॉलीवुड की तरफ रुख करें तो वे मदहोशी, आबरा का डाबरा, बिन बुलाए बाराती, और सिक्स एक्स जैसी फिल्मों में नजर आईं. यही नहीं वे पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में भी नजर आ चुकी हैं. 

बेटी पायल संग श्वेता तिवारी
  • 6/8


पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं. पहली शादी उन्होंने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी से की. ये शादी 9 सालों तक चली फिर दोनों अलग हो गए. इस शादी से श्वेता को पलक नाम की एक बेटी है. श्वेता ने पति राजा पर इस बात का आरोप लगाया कि वो रोज दारू पीकर उन्हें मारता था और उन्हें प्रताड़ित करता था. इस शादी के बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी की. 

पति अभिनव संग श्वेता
  • 7/8

श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की. दोनों ने तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. इस शादी से उन्हें साल 2016 में एक बच्चा हुआ. बेटे का नाम रियांश कोहली है. श्वेता और कोहली के रिश्ते भी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सके. श्वेता ने अभिनव पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया. मामला काफी उलझ गया. 
 

बेटे रियांश संग श्वेता
  • 8/8

श्वेता ने कहा कि अभिनव ने उन्हें और उनकी बेटी पलक को हैरास किया है. इस तर्ज पर पुलिस ने अभिनव को कस्टडी में ले लिया. हालांकि बाद में बेटी पलक ने ऐसा कहा कि अभिनव ने उन्हें फिजिकली नहीं वर्बली अब्यूज किया था. सोशल मीडिया पर श्वेता और अभिनव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है.
 

Advertisement
Advertisement