scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पलक तिवारी का ग्लैमरस फोटोशूट, खूबसूरत आंखों पर फिदा हुए फैंस

पलक तिवारी
  • 1/10

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के ग्लैमरस अंदाज की जितनी तारीफ की जाए कम है. एक से बढ़कर एक फोटोशूट्स की तस्वीरें शेयर कर पलक इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. पलक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं, उनकी ये फोटोज फैशन गोल्स दे रही हैं. 

पलक तिवारी
  • 2/10


पलक ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- Still in blossom. तस्वीरों में पलक तिवारी पिंक कलर की स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. सॉफ्ट कर्ल हेयर, स्मोकी आईमेकअप पलक के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं. पलक ने अपने लुक को सिंपल रखा है, उन्होंने हैवी एक्सेसरीज नहीं पहनी है.

पलक तिवारी
  • 3/10


पलक की इन कैंडिड फोटोज ने सनसनी मचा दी है. वैसे तो पलक का हर फोटोशूट स्टनिंग होता है लेकिन जबसे पलक ने दोबारा से इंस्टा पर वापसी की है, उनका अंदाज और भी ग्लैमरस हो गया है. पलक की हर तस्वीर पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
पलक तिवारी
  • 4/10

पलक की इन फोटोज को देख लोग कह रहे हैं कि वे बिल्कुल अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह दिखती हैं. तस्वीरों में पलक के फीचर्स काफी हद तक अपनी मां श्वेता तिवारी से मेल खाते हैं. पलक की फोटोज पर प्रीटी, ब्यूटीफुल, स्टनिंग जैसे कमेंट्स आ रहे हैं.
 

पलक तिवारी
  • 5/10

पलक तिवारी की ये फोटो देख फैंस उनकी खूबसूरत आंखों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. क्योंकि पलक ने स्मोकी आईमेकअप किया है इसलिए भी उनकी आईज तस्वीरों में ज्यादा हाईलाइट हो रही है. पलक की आंखें यकीनन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

पलक तिवारी
  • 6/10

पलक तिवारी के इंस्टा पर 479k फॉलोअर्स हैं. पलक का इंस्टा प्रोफाइल उनकी गॉर्जियस तस्वीरों से भरा है. पलक कितनी फैशनेबल और स्टनिंग दिखती हैं ये उनका इंस्टा प्रोफाइल देख पता चलता है. इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, पलक का हर लुक अपनी छाप छोड़ता है.
 

पलक तिवारी
  • 7/10

पलक इंस्टा पर अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई रेयांश संग भी तस्वीरें शेयर करती हैं. मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. पलक हर मुश्किल मोड़ में मां श्वेता तिवारी के साथ पिलर की तरह खड़ी रही हैं. दोनों की साथ में कई फोटो वायरल हैं.

पलक तिवारी
  • 8/10

पलक अपनी मां के बेहद करीब हैं. इन दिनों श्वेता तिवारी केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में पलक और श्वेता दोनों ही एक दूजे को मिस कर रहे हैं. श्वेता ने पलक और अपने बेटे रेयांश संग वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
 

पलक तिवारी
  • 9/10


पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. पलक फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इसका निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है. फिल्म एक कॉल सेंटर में काम करने वाली रोजी की कहानी है. जो कि एक दिन अचानक गायब हो जाती है. 

 

 

Advertisement
पलक तिवारी
  • 10/10

Photos: palak tiwari instagram

Advertisement
Advertisement