श्वेता तिवारी की स्टनिंग डॉटर पलक तिवारी पॉपुलैरिटी के मामले में कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देने लगी हैं. पलक इंटरनेट सेंसेशन होने के साथ अब फैंस का न्यू क्रश भी बन चुकी हैं. पलक का ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट और सिजलिंग लुक्स फैंस की धड़कनों को तेज कर देते हैं. अब एक्ट्रेसेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है.
पलक तिवारी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में व्हाइट कलर की स्ट्रैप्लेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. पलक ने अपनी व्हाइट सिजलिंग ड्रेस को ट्रेंडी ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया है. पलक इस लुक में सुपर क्लासी लग रही हैं.
पलक के लुक की बात करें तो वो ग्लोइंग मेकअप में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. आईलाइनर, मस्कारा, पिंक ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर पलक ने अपने मेकअप को कंप्लीट किया है. न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक में पलक का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है.
पलक व्हाइट आउटफिट संग कई सारे ब्रेसलेट्स और फिंगर रिंग भी पहनी हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में पलक के लुक की जितनी तारीफ करें वो कम ही है.
हर तस्वीर में पलक अपने सिजलिंग पोज से फैंस की धड़कनों को तेज कर रही हैं. पलक का किलर एटीट्यूड, एक्सप्रेशंस और टोंड फिगर किसी को भी मदहोश कर सकता है.
एक्ट्रेस की इन गॉर्जियस तस्वीरों को कुछ ही घंटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में पलक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई पलक को Stunning Beauty 😍, Wow ❤️ beautiful queen ❤️❤️❤️❤️, तो कोई You look gorgeous 💖💖💝 बता रहा है. वहीं, कई यूजर्स पलक की तस्वीरों पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
पलक के करियर की बात करें तो बिजली बिजली सॉन्ग के ब्लॉकबस्टर हिट के बाद उनका एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है. पलक के नए गाने का नाम 'मंगता है क्या' है. इस सॉन्ग में पलक ने आदित्य सील नजर आ रहे हैं. इस गाने को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. गाने पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लगातार बढ़ रहे हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि पलक ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखते ही सबको ये बता दिया है कि वो कितनी टैलेंटेड हैं और फैंस के दिलों पर राज करना उन्हें बखूबी आता है. आप भी बताइए आपको पलक की नई तस्वीरें कैसी लगीं?