scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पॉपुलर टीवी स्टार्स के टैलेंटेड बच्चे जो क्रिएटिव फील्ड में देते हैं अच्छे-अच्छों को टक्कर

पलक तिवारी
  • 1/9

पॉपुलैरिटी में नंबर 1 रहने वाले पैरेंट्स के बच्चे भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. हालांकि, कई बार इन स्टार किड्स से फैन्स की अपेक्षाएं काफी बढ़ जाती हैं, जिसके कारण इनपर अपनी एक अलग पहचान बनाने का भी प्रेशर रहता है. कई बार तो इन स्टार किड्स की तुलना इनके पैरेंट्स से हो जाती है. हालांकि, कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो फैन्स के बीच अपने टैलेंट के दम पर पॉपुलर हुए हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं...

पुरू
  • 2/9

विभा छिब्बर के बेटे पुरू पेशे से एक्टर हैं. यह कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'पवित्र रिश्ता' में इन्होंने सचिन देशमुख की भूमिका निभाई थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि पुरू, टीवी एक्ट्रेस विभा के बेटे हैं. 

शौर्या शारदा
  • 3/9

कीकू शारदा के 12 साल के बेटे शौर्या शारदा भी पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं. 'दिस इज द डे' नाम का इनका रैप सॉन्ग रातों-रात वायरल हो गया था. यह तकनीकी चीजों में काफी तेज हैं. इन्हें म्यूजिक की भी जानकारी काफी अच्छी है. 

Advertisement
पलक तिवारी
  • 4/9

श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी यंग सेंसेशन हैं. इनका कुछ समय पहले म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' रिलीज हुआ है. इसके बाद से ही इनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. क्रिकेटर्स से लेकर टॉप सेलिब्रिटीज तक इस गाने पर थिरकते नजर आ चुके हैं. पलक अपने डांस मूव्ज, मेकअप स्किल्स और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. इन्होंने सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. इनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने को तैयार है. 

कृष पाठक
  • 5/9

'रामायण' फेम सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. यह मॉडल होने के साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. सुनील की छवि कृष में बखूबी देखने को मिलती है. इनकी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. 

जेमी लिवर
  • 6/9

जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर पेशे से मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन हैं. यह लता मंगेशकर, फराह खान, राखी सावंत, सोनम कपूर और कई सेलेब्स की मिमिक्री करने के लिए जानी जाती हैं. आजकल यह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं. 

गिती गौर
  • 7/9

'भाबीजी घर पर है' फेम रोहिताश्व गौर की बड़ी बेटी गिती गौर सोशल मीडिया सेंसेशन और मॉडल हैं. इनके स्टाइलिश फोटोज इनकी पर्सनैलिटी को काफी अलग दिखाते हैं. पिछले साल गिती काफी लाइमलाइट में आ गई थीं जब इनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. इनके डांस वीडियो अक्सर पिता रोहिताश्व संग वायरल होते हैं. 

आयुष्मान सेठी
  • 8/9

अर्चना पूरन सिंह के छोटे बेटे आयुष्मान सेठी पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. यह धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करते हैं. न्यूयॉर्क में इन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की है. जल्द ही यह कैमरा फेस करते नजर आएंगे. 

अलीजेह शेख
  • 9/9

'भाबीजी घर पर है' फेम आसिफ शेख के बेटे अलीजेह शेख पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. यह फिल्म 'केसरी' और 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम कर चुके हैं. नेहा धूपिया और अरमान मलिक जैसे सेलेब्स इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement