scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पेस्टल साड़ी में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं Shweta Tiwari, लुक के कायल हुए फैन्स

श्वेता तिवारी
  • 1/9

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट फेवरेट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. सिजलिंग वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर साड़ी, श्वेता अपने हर आउटफिट को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं और फैन्स को फैशन गोल्स देती हैं. (Photos- amitkhannaphotography)

श्वेता तिवारी
  • 2/9

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नया फोटोशूट कराया है, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में श्वेता तिवारी पेस्टल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 3/9

दरअसल, यह साड़ी थ्री पीस कट में है. सामने की ओर से स्कर्ट को साड़ी का लुक दिया गया है. ब्लाउड और पल्ला अलग से है. इस शिमरी नेट की पेस्टल कलर साड़ी का ब्लाउज काफी हैवी वर्क वाला है. बड़े फूलों के साथ सूरोस्की से काम किया हुआ है. गले में श्वेता ने चोकर जूलरी पहनी हुई है. 

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/9

बाकी कानों और हाथ में श्वेता ने कोई जूलरी नहीं पहनी. अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए श्वेता तिवारी ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं. बालों को श्वेता ने खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है जो साड़ी के साथ मैच हो रहा है. 

श्वेता तिवारी
  • 5/9

पिछले कुछ समय में श्वेता तिवारी का ट्रांसफॉर्मेशन देखने योग्य रहा है. इन्होंने काफी वेट लॉस किया है. फैन्स को श्वेता का यह स्टनिगं लुक बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैन्स कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक की सराहना कर रहे हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 6/9

श्वेता तिवारी ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी जिंदगी के बारे में अगर आपके पास कोई ओपीनियन है तो कृपया अपना हाथ उठाएं. और अब इस हाथ को अपने मुंह पर मार लें." 

श्वेता तिवारी
  • 7/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' शो में देखा गया था. शो में श्वेता ने शानदार स्टंट्स परफॉर्म करके फैन्स के दिलों की जीत लिया था. श्वेता शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. 

श्वेता तिवारी
  • 8/9

साल 2001 में टीवी पर एक प्रेम कहानी ने दस्तक दी थी. यह था एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी की'. इस सीरियल में अनुराग बसु और प्रेरणा की जोड़ी नजर आई थी. 

श्वेता तिवारी
  • 9/9

दोनों रातों-रात स्टार बन गए थे. शो चाहे ऑफएयर हो गया, लेकिन शो के लीड सितारे आज भी उसी नाम से जाने जाते हैं. सीरियल में प्रेरणा का रोल किया था श्वेता तिवारी ने. बेहद खूबसूरत चेहरा, लंबी कद-काठी, शार्प फीचर्स के साथ मिलियन डॉलर स्माइल...प्रेरणा बनकर श्वेता ने लोगों के दिलों पर राज किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement