scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फ्लोरल ड्रेस में Shweta Tiwari का दिखा सिंपल लुक, फैन्स बोले- ऐसे ही मुस्कुराती रहिए, क्यूट तो आप हैं ही

श्वेता तिवारी
  • 1/10

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की स्टनिंग डीवाज में शुमार हैं. एक्ट्रेस जानती हैं कि उन्हें अपने फैन्स को कैसे ट्रीट देनी है. 41 साल की श्वेता तिवारी काफी यंग दिखती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट उनकी इस बात का सबूत हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 2/10

एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटोशूट्स और स्टाइलिश लुक्स में फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. पिछले कुछ समय में श्वेता ने काफी वेट भी कम किया है. टोन्ड बॉडी और सल्ट्री लुक्स से श्वेता तिवारी फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 3/10

एक्ट्रेस का फैशन स्टेटमेंट एकदम परफेक्ट रहता है. फैन्स को भी इनका अंदाज काफी पसंद आता है. हाल ही में श्वेता तिवारी ने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में एक कप कॉफी पीती नजर आ रही हैं.

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/10

मिनिमल मेकअप में श्वेता काफी नैचुरल दिख रही हैं. ब्लैक बेस और पिंक फ्लावर वाली इस ड्रेस में फ्रंट पर बटन लगे हैं. फुल स्लीव्ज में आगे की ओर लास्टिक लगी हुई है. सेंटर से इसमें एक कट लगा है. 

श्वेता तिवारी
  • 5/10

श्वेता सोफे पर व्हाइट मग में कॉफी पीती दिखाई दे रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, "केवल एक कप कॉफी." फैन्स को श्वेता का यह सिंपल लुक बहुत पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "इसी तरह मुस्कुराती रहिए, बाकी क्यूट तो आप हैं ही." 

श्वेता तिवारी
  • 6/10

एक और यूजर ने लिखा, "सुपर क्यूट". वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' शो में देखा गया था. शो में श्वेता ने शानदार स्टंट्स परफॉर्म करके फैन्स के दिलों को जीत लिया था. श्वेता शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं.

श्वेता तिवारी
  • 7/10

श्वेता को एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से सबसे बड़ी पहचान मिली है. उनके इस किरदार को आज भी याद किया जाता है. कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी अपने एक स्टेटमेंट के चलते भी सुर्खियों में आ गई थीं. इसके लिए उन्होंने माफी मांगी थी. 

श्वेता तिवारी
  • 8/10

पोस्ट में श्वेता ने लिखा था कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी. श्वेता ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. एक्ट्रेस का कहना है मेरे बयान को गलत समझा गया. 

श्वेता तिवारी
  • 9/10

"बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं. ऐसा मैं कभी नहीं कर सकतीं. मुझे पता चला कि मेरे कॉलीग के पिछले रोल को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत लिया जा रहा है."

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 10/10

"जब इसे संदर्भ में रखा जाएगा तो कोई भी समझ जाएगा कि 'भगवान' के रेफ्रेंस में दिया बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल के कॉन्टैक्स्ट में था. लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं. इसलिए मैंने मीडिया से अपनी बातचीत में इसे उदाहरण के तौर पर कहा था."

PHOTOS: Shweta Tiwari Instagram

Advertisement
Advertisement