साल 2001 में टीवी पर एक प्रेम कहानी ने दस्तक दी. वो थी अनुराग बसु और प्रेरणा की. सीरियल कसौटी जिंदगी के दो ऐसे किरदार जिन्होंने रातोंरात शोहरत बटोरी. शो चाहे ऑफएयर हो गया लेकिन शो के लीड सितारे आज भी उसी नाम से जाने जाते हैं. सीरियल में प्रेरणा का रोल किया था श्वेता तिवारी ने. बेहद खूबसूरत चेहरा, लंबी कद काठी, शार्प फीचर्स के साथ मिलियन डॉलर स्माइल...प्रेरणा बनकर श्वेता ने लोगों के दिलों पर राज किया.
कसौटी जिंदगी की से स्टार बनीं श्वेता तिवारी इसके बाद भी कई शोज में दिखीं. लेकिन प्रेरणा जैसी पॉपुलैरिटी उन्हें और कोई रोल नहीं दिला पाया. इसका मतलब ये नहीं कि श्वेता ने दमदार रोल्स नहीं निभाएं. श्वेता ने अपनी क्षमता को हमेशा टटोला और बेहतरीन काम किया.
कसौटी के बाद श्वेता ने सीता और गीता, जाने क्या बात हुई, सजन रे झूठ मत बोलो, परवरिश, एक थी नायिका, बाल वीर, बेगूसराय, मेरे डैड की दुल्हन में काम किया. कई रियलिटी शोज भी किए. वे बिग बॉस 4 की विनर रही हैं.
बीते सालों में श्वेता ने काफी सारा काम किया लेकिन अब उन्हें देखकर लगता है कि वे अपने करियर को ट्रैक पर लाना चाहती हैं. श्वेता तिवारी इन दिनों खूब चर्चा में रहती हैं. अपने फैशन सेंस से लेकर डेयरिंग दिखाने तक...श्वेता प्रोफेशनल फ्रंट पर खूब सारे एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.
श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट किया और टॉप 5 में जगह बनाई. केपटाउन में श्वेता तिवारी के धमाकेदार स्टंट्स के साथ साथ उनके फैशनेबल अंदाज ने भी सुर्खियां बटोरी. 40 की उम्र में बेहद फिट नजर आने वाली श्वेता की फिटनेस ने भी सभी को कायल किया.
प्रोफेशनल फ्रंट पर इन दिनों श्वेता तिवारी काफी ज्यादा एक्टिव हैं. उनके ग्लैमरस और स्टनिंग फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर कहर बरपाते हैं. श्वेता का वेस्टर्न आउटफिट में कातिल अदाओं संग पोज... फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.
इसे ऐसे भी लिया जा सकता है कि अपने इन ग्लैमरस फोटोशूट्स से श्वेता तिवारी अपनी इमेज बदलना चाह रही हो. वो अपनी सीधी सादी बहु की इमेज को तोड़ ग्लैमरस डीवा की इमेज चाहती हों. इससे उन्हें एक्टिंग फील्ड में फायदा हो सकता है.
करियर को फिर से संवारने में लगीं श्वेता तिवारी के बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने की भी खबर है. सूत्र के मुताबिक, शो में श्वेता सीनियर या मेंटर की भूमिका में होंगी. अगर ये खबर सच है तो इसे श्वेता का बढ़िया मूव कहा जा सकता है.
श्वेता तिवारी काफी समय से अपने काम को लेकर कम और निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं. श्वेता के दूसरे पति अभिनव संग झगड़ा और अलगाव की खबरों ने काफी विवाद पैदा किया था. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर इल्जाम लगाए.
निजी जिंगदी के मसलों को साइड कर श्वेता काम पर पूरी तरह से फोकस करने में बिजी हैं. ताकि वे बतौर सिंगल मदर अपने दोनों बच्चों की परवरिश में कोई कोर कसर ना छोड़ सके.