एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. श्वेता के फोटोशूट भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक श्वेता हर लुक में छाई रहती हैं.
अब श्वेता ने ग्रीन कलर के आउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. सादगी से भरे से लुक में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का सूट कैरी किया है.
फोटो में वो सूट के ऊपर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किए दिख रही हैं. उन्होंने लॉन्ग-हैवी ईयररिंग मैच किए हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन पर जंच रहा है.
श्वेता ने जो ये सूट पहना है वो Suti नाम के ब्रांड का है. इस रेयॉन कुर्ता सेट की कीमत 1,539 रुपये है. श्वेता का ये कुर्ता सेट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वर्कफ्रंट पर श्वेता को इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है. ये शो साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शूट हुआ है. श्वेता शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और अपने डर पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
श्वेता तिवारी को शो कसौटी जिंदगी की से पहचान मिली थी. इस शो में वो प्रेरण के रोल में थीं. एकता कपूर का ये शो बेहद चर्चा में रहा था.
पिछली बार श्वेता को मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया. इस शो में वो वरुण बडोला के साथ अपोजिट रोल में थीं. श्वेता के इस शो को भी काफी पसंद किया गया.