scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बेटे से मिलने को तड़प रहे अभिनव, पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाए गंभीर आरोप

श्वेता-अभ‍िनव
  • 1/10

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभ‍िनव कोहली के बीच पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है. दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ तो वहीं अभ‍िनव अलग रह रहे हैं. इस बीच अभ‍िनव ने श्वेता पर कई बार ये आरोप लगाए क‍ि वह उन्हें अपने बेटे से दूर करना चाहती हैं. अब आजतक से बात करते हुए अभ‍िनव काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि श्वेता ने उनके बेटे को हयात रेजेंसी में छुपा रखा है. 

(साधना कुमार की र‍िपोर्ट)
 

अभ‍िनव बेटे के साथ
  • 2/10

अभिनव ने रोते हुए कहा, "मैंने श्वेता को ढूंढ़ लिया है, वो मेरे बेटे के साथ हयात रेजेंसी में छुपी हुई है. मैं रिसेप्शन पर गया और पूछा तो मुझे पता चला कि उसने अपने नाम से नहीं किसी और के नाम से रूम लिया है, इसलिए रिसेप्शन वाले मेरी मदद नहीं कर पाए. मैंने उनको बोला कि बाहर जो दो गाड़ियां खड़ी हैं वो श्वेता की हैं और उसमें ड्राइवर भी बैठा हुआ है. उसी वक्त भगवान की दया से मेरे बच्चे की नैनी आ गयी. 
 

श्वेता बेटे के साथ
  • 3/10

'तब मैंने स्टाफ को बोला क‍ि मेरे बच्चे की नैनी है यहां पर और बाहर कार भी खड़ी है, श्वेता यहीं पर है, पर उन लोगों ने बताया इस नाम से कोई बुकिंग नहीं है तो हम कुछ कर ही नहीं सकते. फिर मैंने तुरंत पुलिस को बुलाया, शुरुआत में पुलिस भी मेरी मदद नहीं कर पा रही थी. फिर मैंने उनको बोला क‍ि आप लोग एक बाप को उसके बेटे से मिला दे. फिर उन्होंने मदद की और अंदर जाकर फोन पर मेरी बात कराई. मेरा बेटा कह रहा है क‍ि वो मुझसे मिलना ही नहीं चाहता है. ये सुनकर मैं टूट गया और रोने लगा, 40 दिन जब वो मेरे साथ रहा तब तक तो वो मुझे छोड़ना ही नहीं चाहता था, ये सारे वीडियोज हैं मेरे पास और आज ये हालत हो गयी क‍ि वो मुझसे मिलना तक नहीं चाहता'. 

Advertisement
श्वेता बेटे के साथ
  • 4/10

'ये बाय फोर्स मेरे बच्चे को मुझसे दूर ले जाने की कोशिश कर रही है. वो मेरे बच्चे को सिखा रही है ऐसा बोलना, दो हफ्ते हो गए मैं अपने बेटे से नहीं मिल पा रहा हूं. मैं अभी भी हयात रेजेंसी के बाहर ही खड़ा हूं, इस आस में क‍ि मैं अपने बच्चे से सिर्फ थोड़े देर के लिए मिल सकूं. श्वेता ने दो हफ्ते में मेरे बच्चे को ऐसा सीखा पढ़ा दिया है क‍ि वो अब मुझसे बात भी नहीं करना चाहता है. मैं वो सारे वीडियोज दिखाने के लिए तैयार हूं जब बच्चा मेरे पास था. हर दिन के वीडियो हैं जहां वो रोज-रोज मेरे घर पर आकर मेरे बच्चे को कन्व‍िन्स करती है. मेरी गलती थी क‍ि मैंने उसे घर पर आने दिया, अपने बेडरूम  में आने दिया, ये रात को उसको सुलाने के बहाने कन्व‍िन्स करती थी और वो नहीं जाता था. ये सारे वीडियोज हैं मेरे पास'.
 

श्वेता-अभ‍िनव
  • 5/10

आगे भी अभ‍िनव ने अपनी परेशानी बताई. उन्होंने कहा- 'उसको यही प्रॉब्लम है क‍ि वो कैसे हार गयी क‍ि बच्चे ने मना कर दिया उसके पास जाने से. अब वो ये करने की कोशिश कर रही है क‍ि बच्चा बाप से मिलेगा ही नहीं तो दूर हो जाएगा. वो मेरा बच्चा लेकर भागी है. वो सबको अपने वश में करना चाहती है, वो सिर्फ विनर बनना चाहती है, वो सिर्फ अपनी मर्जी चलाना चाहती है'.
 

अभ‍िनव कोहली
  • 6/10

'किसी की मर्जी हो या ना हो. उसको हारना नहीं है, उसके मन में सिर्फ यही है कि मैं श्वेता तिवारी हूं, मेरे पास पैसा है रुतबा है, मैं इतनी सक्सेसफुल औरत हूं तो मैं कैसे हार जाऊं.  उसका ऐसा है क‍ि अगर वो कुछ बोल दे तो वही होना चाहिए, वो बोले उठो तो उठना, बैठो तो बैठना. अगर किसी ने रेसिस्ट किया तो उसको वो पसंद नहीं है और जिंदगी में उसे वो इंसान चाहिए ही नहीं. यही उसने राजा चौधरी के साथ किया और यही वो मेरे साथ भी कर रही है'.
 

श्वेता, पति-बच्चों के साथ
  • 7/10

'मैं एक सीक्रेट बताता हूं, उसने मीडिया को बताया था क‍ि उसने राजा के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया है जो असल में झूठ है. उसने ऐसा कोई केस किया ही नहीं था. उसने ये भी बोला था क‍ि राजा ने डाइवोर्स लेने के लिए उससे एलीमोनी लिया था, ये भी झूठ है. राजा ने कोई एलीमोनी नहीं लिया था बल्कि राजा ने इसको 50 लाख रुपये दिए. राजा और श्वेता के नाम के दो घर थे, एक घर 2 करोड़ का था और दूसरा घर 1 करोड़ का'. 
 

श्वेता, अभ‍िनव और बेटी पलक त‍िवारी
  • 8/10

'इनका हिस्सा बनता था 1.5 -1.5 करोड़ का. लेकिन राजा ने तो 1 करोड़ लेकर बाकी सब इनको दे दिया था. एक और बात इसने पलक को भी ऐसे ही दूर किया था राजा से, वो ऐसे ही छुप जाती थी पलक को लेकर जैसा अभी कर रही है. बेचारा राजा अपनी बेटी के लिए ऐसे ही भटकता रहता था जैसे मैं भटक रहा हूं अपने बेटे से मिलने के लिए. जीतने के लिए और अपने आपको अच्छा बनाने के लिए वो दूसरे को बुरा बना देती है'. 
 

श्वेता, अभ‍िनव और उनका बेटा
  • 9/10

'अब ये केस मैं लीगली सॉल्व करूंगा. मैंने डिफेमेशन का लीगल नोटिस दिया था. कुछ दिन दिए हैं उसे लेकिन श्वेता उसे बहुत लाइटली ले रही है. उसने मेरे सिग्नेचर का फोर्जरी किया है, उसका केस भी कर रहा हूं श्वेता पर. मैं बहुत स्ट्रॉन्गली लीगल काम कर रहा हूं. बच्चा छीन लेना वो भी उस इंसान से जिसने हमेशा उसके साथ अच्छा बर्ताव किया है, ये बात सबसे ज्यादा तकलीफ देती है'.
 

Advertisement
श्वेता अपने बच्चों के साथ
  • 10/10

'मैं बस इतना चाहता हूं कि कहीं से तो कोई लॉ मिनिस्टर ये इंटरव्यू पढ़े, मेरा दर्द समझे, मुझे फोन करे और कम से कम मुझे मेरे बच्चे से एक बार मिलाने में हेल्प करे. मैं बच्चा लेकर कहीं भागने नहीं वाला हूं. मेरा बेटा 40 दिनों तक मेरे साथ था, मैंने बहुत सारे वीडियोज भी बनाएं हैं जहां वो बोल भी रहा है कि मुझे आपके साथ रहना है, मम्मी के पास नहीं जाना. अगर मुझे भागना होता तो मैं तभी भाग गया होता, लेकिन मैं नहीं गया. मुझे मेरे बेटे से बस थोड़ी देर के लिए बात करनी है."
 

Advertisement
Advertisement