scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'पलक ने मुझे पिटते देखा है, रेयांश को पुलिस के बारे में मालूम', शादी के बिखरे रिश्तों पर बोलीं श्वेता

श्वेता तिवारी
  • 1/9

टीवी स्टार श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी में उतार चढ़ाव दिखता रहता है. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खबरें उनके फैंस तक पहुंचती रहती हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 2/9

अपनी दो शादियों के टूटने को लेकर हाल में ही श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू दिया और उन्होंने रिश्तों को लेकर अपनी सोच, अपनी पीड़ा बयां की. उन्होंने बताया कि कैसे इन रिश्तों के कारण ना सिर्फ उनकी बल्कि उनके बच्चों की जिंदगी भी प्रभावित हुई. 

श्वेता तिवारी
  • 3/9

कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी की पहली शादी 19 साल की उम्र में राजा चौधरी के साथ हुई थी. हालांकि, दोनों का 2007 में तलाक हो गया था और श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. 
 

Advertisement
पलक
  • 4/9

इस शादी से श्वेता को एक बच्ची है पलक तिवारी जो कि अब बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पलक रोजी नाम की फिल्म में दिखेंगी.
 

श्वेता तिवारी
  • 5/9

इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से 2013 में की थी. इस शादी से उन्हें एक बच्चा है जिसका नाम रेयांश है. अब श्वेता और अभिनव भी अलग हो चुके हैं. 

श्वेता तिवारी
  • 6/9

बॉलीवुड बबल से बातचीत में श्वेता तिवारी ने बताया कि वे अक्सर सोचती हैं कि उनके साथ घर में जो इतना कुछ हो रहा होता है इसका उनके बच्चों पर क्या असर पड़ता है. 

श्वेता तिवारी
  • 7/9

श्वेता ने कहा, 'पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है, जब वह सिर्फ 6 साल की थी तब ही उसने ये सब देखा और फिर मैंने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया. पलक ने सब देखा है कि घर में पुलिस आ रही है, उसकी मां पुलिस थाने जा रही है.'
 

श्वेता तिवारी
  • 8/9

श्वेता का कहना है- 'मेरा बच्चा 4 साल का है लेकिन उसे भी सब पता है, पुलिस, जज सबके बारे में और ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं है.' श्वेता कहती हैं कि उन्हें कभी समझ नहीं आया कि उन हालातों से वे अपने बच्चों को कैसे बचाएं. 
 

श्वेता
  • 9/9

टीवी एक्ट्रेस श्वेता का कहना है कि उनके बच्चों को सिर्फ इस दौर से इसलिए गुजरना पड़ा क्योंकि उन्होंने गलत इंसान से शादी की. बच्चों की गलती ना होते हुए भी उन्होंने मुस्कुराते हुए इसे झेला. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement