टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तो ऐसा ही कुछ बताती हैं. श्वेता तिवारी ने अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई हैं.
थाई हाई स्लिट सिल्वर ड्रेस में श्वेता तिवारी गॉर्जियस लग रही हैं. उनकी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम ही लगेगी. श्वेता इन तस्वीरों ने स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल भी उनपर फब रहा है.
श्वेता जितनी खूबसूरत लग रही हैं, उतने ही शानदार उनके पोज हैं. इन तस्वीरों को देख श्वेता तिवारी को परफेक्ट पोजर कहना बनता है. अपनी इन डैजलिंग तस्वीरों में श्वेता तिवारी कहर बरपा रही हैं.
श्वेता ने इंस्टा पर इस फोटोशूट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- सभी रूल्स को तोड़ो अगर आपको ऐसा करना पड़ रहा है तो..और कभी भी इसके लिए सॉरी फील मत करो. श्वेता की तस्वीरों पर फैंस स्टनर, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
लोगों का ये भी कहना है कि श्वेता तिवारी कभी बूढ़ी नहीं होंगी. फैंस का कहना है कि 40 साल की उम्र में इतना फिट और खूबसूरत होना, वाकई मैजिकल है. ओपन हेयर, स्मोकी आईमेकअप, ब्राइट सटल मेकअप में श्वेता जंच रही हैं.
श्वेता तिवारी इससे पहले भी अपने कई फोटोशूट्स की वजह से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वे आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स को साझा करती हैं. श्वेता के अलावा उनकी बेटी पलक भी इंस्टा पर अपनी स्टनिंग फोटोज साझा करती हैं.
श्वेता तिवारी की ही तरह उनकी बेटी पलक भी बेहद खूबसूरत हैं. पलक और श्वेता शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. श्वेता इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं. शो में श्वेता खतरों से खेल रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी में श्वेता तिवारी खतरनाक स्टंट्स कर फैंस का दिल जीत रही हैं. शो में जाकर श्वेता ने अब तक अपने कई डरों पर जीत पा ली है. श्वेता की शो में दिव्यांका त्रिपाठी संग अच्छी पटती है.
बीते महीनों में श्वेता तिवारी का मेजर फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने कई फिटनेस माइलस्टोन को अचीव किया है. ट्रेडिशनल में नजर आने वाली श्वेता की अब वेस्टर्न ड्रेसेस में तस्वीरें छाई रहती हैं.