scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

घरेलू हिंसा पर श्वेता ने की बात, बेटी पलक को दी अपनी लड़ाई खुद लड़ने की सलाह

श्वेता तिवारी
  • 1/7

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रही हैं. उन्होंने अपनी पति पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगा थे, तब से वो काफी स्ट्रॉन्ग तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रही हैं. अब वुमन्स डे के मौके पर श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी बेटी पलक को स्ट्रॉन्ग स्टैंड लेने की सलाह दे रही हैं.
 

श्वेता तिवारी
  • 2/7

वीडियो में श्वेता कह रही हैं- 'मैं जानती हूं कि हमारे आस-पास ऐसे बहुत सी औरते हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार हैं. जो हर रोज ये हिंसा चुप होकर सह रही हैं और कुछ कर नहीं रही हैं. इस डर से कि अगर उन्होंने कोई स्टैप लिया तो उनके बच्चों का क्या होगा.' 

श्वेता तिवारी
  • 3/7

'लेकिन आपके बच्चे हर रोज आप से कुछ न कुछ सीख रहे हैं. अगर आप चुप रहेंगी तो आपके बच्चे भी चुप रहना सीखेंगे. कमजोर बनेंगे और घरेलू हिंसा को सहेंगे.'

 

Advertisement
श्वेता तिवारी
  • 4/7

श्वेता ने कहा, 'जब मैंने पहली बार स्टैप लिया था. तो लोगों ने मुझे बहुत कुछ कहा. आजतक कहते हैं कि अपने बच्चों के बारे में तो सोचा होता. अपनी बेटी के बारे में तो सोचा होता.'

श्वेता तिवारी
  • 5/7

'पर नहीं, मैंने जो कुछ भी किया उससे मेरी बेटी बहुत समझदार, इंटेलीजेंट और स्ट्रॉन्ग बनी है. मेरी बेटी को सही गलत का फर्क समझ में आया है.'

श्वेता तिवारी
  • 6/7

'मैं अपनी बेटी को ये ही कहना चाहूंगी कि में हमेशा तुम्हारे साथ हूं. और हमेशा रहूंगी. लेकिन तुम्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. मैं शायद हर जगह तुम्हारे साथ नहीं हो पाऊं, तुम्हें बचाने के लिए. लेकिन तुम्हें खुद के लिए स्टैंड लेना होगा.' 
 

श्वेता तिवारी
  • 7/7

'खुद पर विश्वास रखना होगा. जब तक तुम खुद अपनी लड़ाई नहीं लड़ोगी तो लोग भी तुम पर भरोसा नहीं करेंगे. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, उससे तुम भी कुछ सीखो और स्ट्रॉन्ग बनो.'

Advertisement
Advertisement