scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रश्मि संग तकरार, शहनाज संग प्यार, चर्चा में रही Sidharth Shukla की लव लाइफ

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 1/9

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरा देश शॉक में है. पिछले काफी समय से वे टीवी की दुनिया में सक्रिय थे और कुछ समय पहले ही वेब सीरीज में भी नजर आए थे. सिद्धार्थ शुक्ला अपने शॉर्ट टेंपर्ड नेचर के लिए कई बार सुर्खियों में रहे हैं. मगर एक्टर की लव लाइफ भी कम सुर्खियों में नहीं रही है. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 2/9

बिग बॉस 13 के वे विनर रहे थे. इस दौरान शाहनाज गिल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शहनाज गिल संग वे शो में रोमांस करते नजर आए थे. कभी-कभी दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी मगर इसके बावजूद भी दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी थी. 
 

सिद्धार्थ संग शहनाज
  • 3/9


सोशल मीडिया पर सिडनाज हमेशा ट्रेंड करता रहता था. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी सपोर्ट करते थे. हालांकि दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे और एक दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट भी करते रहते थे.
 

Advertisement
शहनाज और सिद्धार्थ
  • 4/9

शाहनाज की सफलता पर सिद्धार्थ उन्हें मोटीवेट करते थे और शहनाज भी सिद्धार्थ को हमेशा चीयर करती रहती थीं. दोनों भुला दूंगा और शोना-शोना नाम के गाने में नजर आए थे. इन दोनों ही गाने को फैंस ने काफी अच्छे व्यूज दिए हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला संग रश्मि देसाई
  • 5/9

सिर्फ शहनाज ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कई और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. बिग बॉस 13 की ही कंटेस्टेंट रश्मि देसाई संग भी सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर की चर्चा रह चुकी है. दरअसल शो में तो दोनों की बॉन्डिंग उतनी खास नहीं दिखी और दोनों आपस में झगड़ते नजर आए. बिग बॉस से पहले दिल से दिल तक नामक सीरियल में दोनों ने साथ काम किया था. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. 
 

पवित्रा पुनिया संग सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/9

मौजूदा समय में एजाज खान संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में चल रहीं पवित्रा पुनिया संग भी एक समय सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जुड़ चुका है. जब दोनों टीवी सीरियल लव यू जिंदगी में साथ काम करते थे उस समय दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दोनों की अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थीं. हालांकि कपल ने कभी इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा.

शेफाली जरिवाला
  • 7/9


बिगबॉस का हिस्सा बन चुकीं शेफाली जरिवाला संग भी सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर की चर्चा रही थी. शेफाली ने तो बॉलीवुड शादी से बातचीत में इस बात का खुलासा भी किया था कि एक दूसरे संग डेट बंद करने के बाद भी हमलोग आपस में मिलते रहते थे और अच्छी रिलेशनशिप शेयर करते थे. 

शहनाज, सिद्धार्थ
  • 8/9

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का नाम यूं तो कई सारी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा मगर फैंस को शहनाज संग उनकी बॉन्डिंग निसंदेह बहुत पसंद आई. मगर अफसोस की बात तो ये है कि कपल की ये शानदार बॉन्डिंग अब सिद्धार्थ के यूं चले जाने के बाद टूट गई. सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया.
 

सिद्धार्थ, शहनाज
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- फोटो क्रेडिट- @ @shehnaazgill @realsidharthshukla

Advertisement
Advertisement
Advertisement