scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सिद्धार्थ शुक्ला के टीवी इंडस्ट्री में 13 साल, फैन्स ऐसे सेलिब्रेट कर रहे खास मौका

सिद्धार्थ
  • 1/10

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने एक्टिंग के दम पर सभी के दिलों पर राज किया है. अगर मॉडलिंग के दिनों में सिद्धार्थ के लुक सुर्खियों में रहते थे तो कैमरे के सामने आने के बाद से उनके शो उन्हें खबरों में रखते हैं.

सिद्धार्थ
  • 2/10

सिद्धार्थ शुक्ला ने 13 साल के इस सफल सफर में कई बेहतरीन सीरियल में काम कर लिया है. उन्होंने साल 2008 में शो बाबुल का आंगन छूटे ना से अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी.
 

सिद्धार्थ
  • 3/10

इसके बाद बालिका वधू के रूप में सिद्धार्थ को एक गेम चेजिंग सीरियल में काम करने का मौका मिल गया. उनका शिव वाला रोल इतना लोकप्रिय हुआ कि एक वक्त उन्हें सब उनके असल नाम की जगह इस किरदार वाले नाम से बुलाने लगे.

Advertisement
सिद्धार्थ
  • 4/10

अब जब इस बेहतरीन स्टार के इंडस्ट्री में 13 साल पूरे हो गए हैं तो तमाम फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी जर्नी को सलाम कर रहे हैं. कोई उन्हें बेस्ट एक्टर बता रहा है तो कोई उनके करियर के सारे सीरियल की जानकारी दे रहा है.

सिद्धार्थ
  • 5/10

एक यूजर लिखते हैं- आज हम ये खूबसूरत जर्नी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये आसान तो नहीं था, लेकिन शानदार रहा. 13 साल पूरे करने के लिए बधाई. आगे और बेहतरीन काम मिले, ऐसी उम्मीद.

सिद्धार्थ
  • 6/10

अब इस यूजर ने सिद्धार्थ के लिए सिर्फ ये स्पेशल पोस्ट नहीं लिखा है, बल्कि उन्होंने एक्टर के 13 साल के करियर का निचोड़ भी बता दिया है. उन्होंने बताया है कि एक्टर ने कितने सीरियल किए, कितने अवॉर्ड मिले और वे कौन-कौन से रियलिटी शो का हिस्सा रहे.

सिद्धार्थ
  • 7/10

सोशल मीडिया पर और भी कई फैन्स एक्टर के प्रति अपना प्यार दिखा रहे थे. एक फैन की नजर में तो सिद्धार्थ जमीन से जुड़े एक्टर हैं जो आज भी खूब मेहनत करते हैं.
 

सिद्धार्थ
  • 8/10

इस तरह के और भी कई सारे ट्वीट वायरल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर #13YearsOfSidharthInTV ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए हर कोई सिद्धार्थ की जर्नी की तारीफ करता नहीं थक रहा है.

सिडनाज
  • 9/10

मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक्टिंग करियर में बिग बॉस जैसा सबसे बड़ा रियलिटी शो भी जीता है. उस शो के बाद से एक्टर के करियर ने अलग ही ऊंचाइयों को छुआ.

Advertisement
सिडनाज
  • 10/10

इस समय सिद्धार्थ शुक्ला एक्टिंग से दूर म्यूजिक वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने अपनी दोस्त शहनाज गिल संग कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम कर लिया है. अब वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 की तैयारी करने जा रहे हैं.

Photo Credit- Sidharth Instagram

Advertisement
Advertisement