scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सिद्धार्थ-शहनाज से लेकर शमिता-नेहा तक, रियलिटी शो में बने दोस्त, आज देते हैं दोस्ती की मिसाल

सिद्धार्थ, शमिता शेट्टी
  • 1/10

खतरों के खिलाड़ी से लेकर बिग बॉस तक, रियलिटी शो ने मशहूर हस्तियों के बीच दोस्ती बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन काफी अच्छी दोस्त दिखाई दीं. इससे पहले भी रियलिटी शो के जरिए से कई दोस्तियां परवान चढ़ चुकी हैं. जानिए उनके नाम..

किश्वर
  • 2/10

'बिग बॉस 9' फेम प्रिंस नरूला और किश्वर की फ्रेंडशिप भी काफी अच्छी रही है. दोनों रियलिटी शो के बाहर भी अच्छे दोस्त दिखाई दिए. यहां तक कि ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल करने के बाद प्रिंस ने अपनी ट्रॉफी फिनाले नाइट को किश्वर को दे दी थी. इससे पता चलता है कि दोनों के बीच में कितनी गहरी दोस्ती है. 

शमिता शेट्टी
  • 3/10

हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी. शुरुआत में वह एक-दूसरे के बारे में काफी कम जानती थीं, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, दोनों की फ्रेंडशिप भी अच्छी होती गई और दोनों एक-दूसरे से अपने सीक्रेट्स भी शेयर करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
  • 4/10

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हाल ही में निधन हो गया था. बिग बॉस 13 के जरिए से सिद्धार्थ काफी हिट हुए थे. उस शो में शहनाज गिल और उनकी दोस्ती ने सबको हैरान कर दिया था. दोनों एक-दूसरे के लिए हर वक्त खड़े दिखाई दिए. यहां तक कि शो खत्म होने के बाद ही सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में कोई दरार नहीं आई और समय के साथ ही यह बढ़ती चली गई थी.

वरुण सूद
  • 5/10

खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह का ब्रोमांस भी किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच तब दोस्ती हुई, जब वे केपटाउन में शो की शूटिंग कर रहे थे. दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और समय-समय पर साथ भी दिखई दे चुके हैं.

हिना खान
  • 6/10

बिग बॉस के सीजन 11 को हिना खान और प्रियांक शर्मा के बीच बनी खूबसूरत दोस्ती का श्रेय दिया जा सकता है. इन दोनों ने साबित कर दिया कि दोस्ती हर चीज से ऊपर है. दोनों ही एक-दूसरे के साथ अच्छे पल शेयर करने से भी नहीं चूकते हैं.

अक्षरा सिंह
  • 7/10

'बिग बॉस ओटीटी' के मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह भी उनमें से शामिल हैं, जिनकी दोस्ती रियलिटी शो के जरिए से आगे बढ़ी. दोनों का एक-दूसरे से काफी अच्छा कनेक्शन है और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही दोनों बिग बॉस हाउस में अपनी जर्नी को लेकर एक गाना भी रिलीज करने जा रहे हैं.

अली गोनी
  • 8/10

अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती बिग बॉस 14 रियलिटी शो के दौरान हुई थी. दोनों का ब्रोमांस कई बार सामने आया था. यहां तक कि दोनों बिग बॉस 14 में 'जय-वीरू' के नाम से भी पहचाने जाने लगे थे. शो के बाद भी दोनों की दोस्ती में कोई दरार नहीं पड़ी और अब भी दोनों साथ स्पॉट किए जाते हैं.

निक्की तंबोली
  • 9/10

निक्की तंबोली और आस्था गिल की भी दोस्ती खतरों के खिलाड़ी 11 के शो से ही परवान चढ़ी. बर्थडे पोस्ट्स से लेकर एक-दूसरे को क्यूट नेम से बुलाने तक, दोनों की दोस्ती काफी अच्छी दिखाई देती है. दोनों में बॉन्डिंग भी काफी है.

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 10/10

निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में अपनी फ्रेंडशिप के जरिए से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दोनों इस रियलिटी शो के बाद बेस्ट फ्रेंड्स की तरह बन गए थे. दोनों ने रियल वर्ल्ड में भी दोस्ती बनाए रखी और सिस्टर्स जैसा बाॅन्ड  शेयर किया. दोनों एक्ट्रेसेस ने कई बार अपने बॉन्ड्स को लेकर बातचीत की है.

Advertisement
Advertisement