एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से फिल्मी और टीवी जगत के सितारे शॉक्ड हैं. सिद्धार्थ के दोस्तों को उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं हो पा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल दिल से दिल तक में लीड रोल निभाया था. इस शो में उनकी को-स्टार रहीं गौरी अग्रवाल एक्टर के निधन की खबर जानकार बेहद दुखी हैं.
गौरी सिद्धार्थ को अपना को-एक्टर नहीं सबसे अच्छा दोस्त मानती थी. गौरी ने आज तक के साथ बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी पुरानी बातों को शेयर किया. सिद्धार्थ के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थी. वे दोनों मिलते भी थे.
गौरी ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनसे देहरादून की स्पेशल मिठाई मंगवाई थी. वे कहती हैं- सिद्धार्थ ने मुझसे देहरादून की मिठाई मंगाई थी.आज तक मेरा फोन ऑफ था. आज सुबह मुझे ये न्यूज पता चली.
सिद्धार्थ शुक्ला का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. एक्टर के घर पर टीवी और फिल्मी सितारों का तांता लगा हुआ है. एक्टर के साथ काम कर चुके स्टार्स उनके परिवार को संवेदना देने पहुंच रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. लेकिन डॉक्टर्स ने अभी कोई राय नहीं दी है. एक्टर के विसरा की जांच समेत बाकी के टेस्ट किए जाएंगे. ताकि उनकी मौत की वजहों का पता लगाया जा सके.
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों के साथ किया जाएगा. सिद्धार्थ का आध्यात्म से काफी जुड़ाव था. वे अपनी मां के साथ ब्रह्माकुमारी संस्थान विजिट कर सेवा देते थे.
ब्रह्मकुमारी समाज भी सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से काफी दुखी है. उन्होंने सिद्धार्थ के निधन पर शोक जताया और आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. सिद्धार्थ को याद कर सभी की आंखें नम हैं.