scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बालिका वधू से हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया तक...जब-जब पर्दे पर दिखे सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/12

टीवी के उभरते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने दवाईयां ली थीं और सुबह वह नहीं उठे. उनका परिवार उन्हें अस्पताल लेकर गया था, जहां उनके मृत होने का ऐलान किया गया. अस्पताल में सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टेम भी हो रहा है. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 2/12

सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई कॉलेज में की थी और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले वह कुछ साल बतौर इंटीरियर डिजाइनर काम करते रहे थे. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. तुर्की में हुए वर्ल्डस बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट में सिद्धार्थ विजेता बने थे. इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले वह पहले भारतीय और एशियाई मॉडल थे. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/12

साल 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सीरियल बाबुल का अंगना छूटे ना से अपना डेब्यू किया था. इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस आस्था चौधरी थीं. शो में सिद्धार्थ ने शुभ राणावत का किरदार निभाया था, जो एक ऐसा लड़का था जो अपने काम और परिवार की तरफ डेडिकेटेड था. यह शो सालभर चला था. 
 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 4/12

2009 में सिद्धार्थ ने सीरियल जाने पहचाने से... ये अजनबी में काम किया था. इस शो में उन्होंने वीर वर्धन सिंह की भूमिका निभाई थी. शो में सिद्धार्थ के साथ संजीदा शेख और अदिति तैलंग थी. इस शो के खत्म होने के बाद सिद्धार्थ हॉरर शो आहट के कुछ एपिसोड्स में भी नजर आए थे. 

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट्स पवित्रा पुनिया के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला ने काम किया हुआ है. पवित्रा के साथ सिद्धार्थ सीरियल लव यू जिंदगी में नजर आए थे. यह सीरियल करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट से प्रेरित था. इस शो के बाद सिद्धार्थ ने सीआईडी में भी काम किया था. 


(सीरियल जाने पहचाने से में सिद्धार्थ शुक्ला)

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 5/12

2012 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल बालिका वधु में काम किया था. इस शो में सिद्धार्थ ने शिवराज शेखर की भूमिका निभाई थी. शिव एक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर था. शो में उनके साथ प्रत्युषा बनर्जी और तोरल रासपुत्र ने काम किया था. बालिका वधु की वजह से ही सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान मिली थी. इस शो में उनके काम को खूब सराहा गया और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/12

बालिका वधु से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शोज में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 6 में काम किया था. शो के 11वें हफ्ते में सिद्धार्थ एलिमिनेट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में काम मिला. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 7/12

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने अंगद बेदी नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो एक एनआरआई डॉकटर था और आलिया भट्ट के किरदार का मंगेतर था. इस फिल्म में अपने काम के लिए सिद्धार्थ शुक्ला 2015 में ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस (मेल) का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/12

सिद्धार्थ शुक्ला ने कई टीवी शोज को भी होस्ट किया था. उन्होंने सावधान इंडिया, इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 6 और 7 में होस्ट की भूमिका निभाई थी. उनके साथ भारती सिंह ने भी होस्टिंग की थी. इसके बाद सिद्धार्थ खतरों के खिलाड़ी 7 में नजर आए और इस शो को जीता भी. इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान की एक फिल्म Business in Kazakhstan में मिस्टर चक्रवर्ती का किरदार निभाया था. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 9/12

2017 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल दिल से दिल तक में काम किया. सिद्धार्थ ने इसमें पार्थ भानुशाली का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन थीं. रश्मि के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ होते थे. साथ ही असल जिंदगी में भी दोनों का नाम साथ जोड़ा जाने लगा था. दिल से दिल तक सीरियल, फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके से प्रेरित था. 
 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 10/12

2019 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया. शो में आते ही सिद्धार्थ ने अपनी जगह फैंस के दिलों में और बिग बॉस के घर में बना ली थी. शुरुआत से ही फैंस को यकीन था कि शो के विजेता सिद्धार्थ बनेंगे. सिद्धार्थ की इस शो में खूब लड़ाईयां भी हुईं और उन्होंने गेम को बढ़िया तरीके से खेलकर भी दिखाया. बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अंत में सिद्धार्थ शुक्ला के ही नाम हुई. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 11/12

बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. शो के खत्म होने के बाद दोनों को भुला दूंगा और शोना शोना गानों के म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ने दिल को करार आया गाने के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 12/12

बिग बॉस 13 को जीतने के बाद सिद्धार्थ ने वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से अपना वेब डेब्यू किया. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह बिग बॉस 14 में स्पेशल कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे. खबर थी कि सिद्धार्थ शुक्ला रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 3 को होस्ट करने वाले थे. अफसोस अब ऐसा नहीं होगा. 

Advertisement
Advertisement