scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सिद्धार्थ शुक्ला को नहीं भुला पा रही हैं दोस्त गौहर खान, तस्वीरें शेयर कर कहा- 'नटखट मस्तीखोर बच्चा'

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 1/9

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरा देश दुखी है. बिग बॉस 13 का खिताब जीतने के बाद सिद्धार्थ के सितारे बुलंदियों पर थे. उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही थी और उनके करियर में भी विस्तार हो रहा था. मगर उनके अचानक ऐसे चले जाने से सभी दुखी हैं. उनकी दोस्त गौहर खान को भी सिद्धार्थ की याद आ रही है. 

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 2/9

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर से और ऐसे भी सिद्धार्थ संग अपनी खास बॉन्डिंग की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख आप भावुक हो जाएंगे.

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 3/9

एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने इमोशन्स भी शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि- नटखट, मस्तीखोर बच्चा. स्वर्ग में मुस्कुरा रहा होगा. मुझे यकीन है. मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं सिड. 🤗🙏🏻 @realsidharthshukla #CantGetOverIt 😢
 

Advertisement
गौहर संग सिद्धार्थ
  • 4/9

गौहर खान अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के चले जाने से काफी दुखी हैं. वे लगातार एक्टर संग अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं और उनके चले जाने के गम को भुला नहीं पा रही हैं. 

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 5/9

एक्ट्रेस ने इसके पहले भी सिड संग कुछ फोटोज शेयर की थीं और लिखा था कि- एक ऑडियंस के तौर पर हो या एक दोस्त के तौर पर, मैं @colorstv और #BiggBoss का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिसने मुझे इस GEM से मिलाया. आप कैसे बच्चों की तरह थे. निर्मल दिल, देखभाल करने वाला, प्यार करने वाला, जिद्दी भी और अमारे ग्रुप में सबसे ज्यादा नॉटियेस्ट. 
 

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 6/9

आप अपनी गलतियों को नोटिस करते थे, कितना प्यार से गले लगते थे, अपनेपन सा लगता था आपके साथ, आप एक हैंडसम हंक के अंदर छिपे एक प्यारे बच्चे की तरह थे. अपने जीवन की इतनी सारी प्यारी कहानियां मुझे सुनाने के लिए आपका शुक्रिया. काश मुझे आपके साथ ज्यादा वक्त बिताने का अवसर मिला करता था. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सदा ऐसे ही मुस्कुराते रहें. जहां भी हों.

गौहर संग सिद्धार्थ
  • 7/9

बता दें कि 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया. एक्टर ने अपने करियर में काफी नाम कमाया और मौजूदा समय में तो वे अपने करियर के पीक पर थे. कई सारे प्रोजेक्ट्स का वे हिस्सा बनने वाले थे. मगर एक्टर ने निधन ने सभी का दिल तोड़ कर रख दिया. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/9

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान भारी बारिश में भी फैंस का जमावड़ा लगा रहा और सभी अपने फेवरेस एक्टर की अंतिम झलक पाना चाहते थे. इस दौरान टीवी जगत से जुड़े सितारे और सिद्धार्थ के करीबी नजर आए. शहनाज गिल की भी तस्वीरें सामने आईं जिसमें वे रोती नजर आ रही थीं.

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @gauaharkhan, @realsidharthshukla

Advertisement
Advertisement
Advertisement