scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी का एंग्री यंगमैन, मां का लाडला, बस इन यादों में बाकी Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/8

''वो स्टार नहीं है, दुनिया है मेरी''

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारों को देश और दुनिया के कई लोग पसंद करते हैं, उनसे प्यार करते हैं, लेकिन जितना प्यार मैंने सिद्धार्थ शुक्ला से किया है, उतना शायद ही कोई और कर सकता है. सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही इंडस्ट्री का अंडररेटेड सितारा थे. उनके मॉडलिंग के दिनों से कई लोग उन्हें फॉलो कर रहे थे. हमने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में आते, बालिका वधु में कमाल का काम करते और बिग बॉस 13 से देशभर में छाते हुए देखा है. आज सिद्धार्थ शुक्ला चले गए हैं, तो मन नहीं मान रहा कि वह सही में यहां नहीं हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 2/8

सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री का उभरता सितारा थे, वह सितारा जो अब हमेशा के लिए बुझ गया है. वो सामने से बहुत सख्त दिखते थे. एकदम फिट बॉडी और हैंडसम लुक्स वाले थे. लेकिन किसी ने कहां सोचा था कि इतना मजबूत दिखने वाला इंसान एक कमजोर दिल रखता होगा. ऐसा नाजुक दिल जो एक दिन उसकी जान ले लेगा. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/8

बिग बॉस के घर में सभी ने सिद्धार्थ को डटकर टास्क करते और दूसरे कंटेस्टेंट्स से टकराते देखा था. लेकिन यही वो शो है जिसने हमें एक हंसमुख चुलबुला सिद्धार्थ दिखाया. उनकी हंसी, उनकी मस्ती, उनका भोलापन सबकुछ प्यारा था. अब उन तस्वीरों को देखो तो अजीब-सा लगता है. एक बहुत प्यार शख्स भगवान ने हम सभी ने बहुत जल्दी छीन लिया है. 
 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 4/8

लेकिन कहते हैं ना कि भगवान भी उसी को अपने पास जल्दी बुलाता है, जो सबसे बेहतरीन होता है. शायद इसी लिए आज सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं. वो चमकता सितारा, जो फैंस को बेहद पसंद था और अपनी मां और बहनों का दुलारा था. वैसे सिद्धार्थ अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. आखिर एक मां और बेटे का रिश्ता होता भी तो खास है. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 5/8

बिग बॉस जीतने पर भी सिद्धार्थ ने अपनी मां रीता शुक्ला के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. जाहिर तौर पर उनकी मां अपने बेटे की सफलता पर खुश थीं. इस तस्वीर में उनकी आंखों में खुशी को देखा जा सकता है. 2 सितम्बर का दिन सिद्धार्थ की मां के लिए कितना भयानक रहा होगा, कोई सोच भी नहीं सकता है. हम फैंस से कहीं ज्यादा बड़ा झटका उन्हें पहुंचा होगा. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/8

टीवी से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स तक सिद्धार्थ के जाने पर शोक जता रहे हैं. इस बात से कोई मुंह नहीं फेर सकता कि सिद्धार्थ टैलेंट का भंडार थे. फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में उनका काम अगर आपने देखा हो, तो आप समझ ही सकते हैं मैं किस बारे में बात कर रही हूं. फिल्म के हीरो भले ही वरुण धवन रहे हों, लेकिन दिल तो हमारे सिद्धार्थ ने ही जीता था. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 7/8

सिद्धार्थ जहां जाते उस महफिल को अपना बना लेते थे. मॉडलिंग की दुनिया में भी उनका अपना नाम था. बालिका वधु में शिव से अच्छा किरदार कोई और था ही नहीं. आनंदी और शिव को साथ देकर अच्छा लगता था. प्रत्युषा बनर्जी के जाने के बाद अब सिद्धार्थ का यूं दुनिया छोड़ देना हम फैंस के लिए बेहद निराशा की बात है. हमारे आनंदी और शिव दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/8

लेकिन शायद हम सभी का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ साथ बस इतना ही था. हमें बिग बॉस से उन्हें असलियत में जानना था और फिर हमेशा के लिए खो देना था. सिद्धार्थ तुम्हें अपना आखिरी सलाम लिख रही हूं. उम्मीद है तुम जमीन के बाद उस आसमान में सितारे बनकर चमकोगे. फिर मिलेंगे, सितारे के उस पार. 

Advertisement
Advertisement