एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शानदार केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है. बिग बॉस सीजन 13 में शुरू हुआ ये रिश्ता गेम खत्म होने के बाद भी मजबूत है और दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया जाता है.
सिडनाज ने फैन्स को कई मौकों पर म्यूजिक वीडियो के जरिए तोहफा भी दिया है. उनका रोमांटिक अंदाज हमेशा फैन्स का दिल जीतता है और सभी को इंप्रेस कर जाता है. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा है जो इस दोस्ती पर सवाल उठाता है.
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के सामने शहनाज को लेकर सवाल पूछ लिया गया. कहा गया कि सिद्धार्थ को शहनाज संग दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. ट्वीट में लिखा था- शहनाज संग आपको दोस्ती काफी महंगी पड़ रही है.
यूजर के इस तंज पर सिद्धार्थ ने अपने ही अंदाज में करारा जवाब दिया. एक्टर ने कहा- मैं जब दोस्ती करता हूं तब महंगे-सस्ते की फिक्र नहीं करता. एक्टर का ये जवाब सिडनाज के फैन्स को रास आ गया.
Main jab dosti karta hoon tho mehenge saste ki fikr nahi karta .... !
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 24, 2021
लेकिन कुछ लोगों को ऐसा भी लगता है कि सिद्धार्थ के ऐसे जवाब ही कई बार निगेटिव लोगों को प्रमोट करते हैं. एक यूजर ने गुस्से में कहा- इसलिए मैं इस इंसान को फॉलो नहीं करता हूं. हमेशा निगेटिव लोगों को प्रमोट करते हैं.
अब सिद्धार्थ ने इस पर भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्पष्ट कह दिया कि उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. एक्टर कहते हैं- आपका सपोर्ट किसी ने मांगा भी नहीं है. आप आते ही क्यों हैं यहा पर.
Then plz don’t no one asked for your support .... why even come here ???
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 24, 2021
Who said I am not happy ... 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 24, 2021
Jawab dene ka tarika bahut matter karta hai 😊
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ ने शहनाज गिल लेकर सोशल मीडिाय पर किसी से तू-तू मैं-मैं की हो. इससे पहले भी जब दोनों के रिलेशन को लेकर बयानबाजी होती थी, तब सिद्धार्थ हमेशा अपना स्टैंड क्लियर करते थे.