एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के डैशिंग लुक पर तो कई फैन मरते हैं. उनके लुक्स की वजह से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक्टर के सपोर्ट में कई ट्वीट किए जाते हैं.
अब सिद्धार्थ की एक लेडी फैन ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी हैं. वो लड़की सिद्धार्थ को इतना ज्यादा पसंद करती है कि उसने एक्टर का नाम अपनी कलाई पर गुदवा लिया है.
लड़की ने ट्वीट कर वो फोटो शेयर की है और सिद्धार्थ शुक्ला को टैग कर दिया है. अब लड़की के इस जज्बे का सिद्धार्थ शुक्ला ने सम्मान किया है. उन्होंने अपने फैन शुक्रिया कहा है.
सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा है- शुक्रिया, मैं हमेशा आपके इस समर्थन को पसंद करूंगा. लेकिन अगर कभी आपका मन बदल गया, फिर आप क्या करेंगी? सिद्धार्थ का ये ट्वीट वायरल हो गया है.
एक्टर ने ट्वीट कर शुक्रिया तो कहा है लेकिन साथ में ये एक वाजिब सवाल भी उठा दिया है. लेकिन उस लड़की ने भी सिद्धार्थ को तुरंत कह दिया है कि उसका मन कभी नहीं बदलने वाला है. वो इसे सिद्धार्थ के लिए एक बर्थडे गिफ्ट बता रही है.
🙏🏻thank you .... would love your support for me be for ever... why ink yourself ... what if you have a change in mind tomo... then 😊❤️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) November 28, 2020
वैसे इससे पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स ने उनके लिए काफी कुछ किया है. कोई उन्हें सीधे शादी का प्रपोजल भेज देता है तो कोई उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करता है.
इस समय सिद्धार्थ शुक्ला अपने नए म्यूजिक वीडियो शोना-शोना की वजह से खबरों में चल रहे हैं. एक बार फिर उनकी शहनाज गिल संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.