टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. इनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. टीवी के साथ यह कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे.
'दिल से दिल तक', 'बालिका वधु' और 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के साथ 'बिग बॉस 13' कर इन्होंने दर्शकों का दिल जीता था. इसके अलावा 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7' में भी यह नजर आए थे.
सिर्फ यही नहीं, सिद्धार्थ ने कई रियलिटी शोज भी होस्ट किए. 2 सितंबर को मुंबई के कूपर अस्पताल में एक्टर ने दम तोड़ दिया. सिद्धार्थ शुक्ला एक हिंदू ब्रह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे.
मुंबई में इनका जन्म हुआ था. इनके पिता अशोक शुक्ला पेशे से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सिविल इंजीनियर रहे. मां रीटा शुक्ला होममेकर. मॉडलिंग के दिनों में ही सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने पिता को खो दिया था.
दरअसल, एक्टर के पिता फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित थे. इनकी दो बहनें हैं, जिन्हें सिद्धार्थ अपना हीरा मानते थे. सिद्धार्थ काफी फिटनेस फ्रीक थे. स्कूल में टेनिस और फुटबॉल खेलते थे. प्यार से दोस्त उन्हें 'सुपरमैन' भी बुलाते थे.
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का सदमा पूरी इंडस्ट्री को लगा है. राहुल महाजन ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारे साथ आध्यात्मिक जुड़ाव था, अभी तो बहुत वक्त साथ बिताना था, अब सिर्फ यादें रह जाएंगी. बहुत याद आओगे सिद्धार्थ! ॐ शान्ति."
सिंगर इला अरुण के म्यूजिक वीडियो 'रेशम का रुमाल' में सिद्धार्थ नजर आए थे. इसके अलावा इन्होंने साल 2005 में 'वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट' तुर्की में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
साल 2008 में सिद्धार्थ ने टीवी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर डेब्यू किया. यह सीरियल 'बाबुल का आंगन छूटे न' में आस्था चौधरी संग नजर आए थे. सिद्धार्थ शुक्ला का एक्टिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
चार साल बाद इन्हें शो 'बालिका वधु' से पहचान मिली. यह तोरल और प्रत्युषा बनर्जी संग नजर आए थे. साल 2013 एक्टर ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 6' में पार्टीसिपेट किया था, लेकिन 11वें हफ्ते में ही बाहर हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्में साइन की थीं. साल 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए थे. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला आखिरी बार 'बिग बॉस ओटीटी' में करण जौहर और शहनाज गिल के साथ स्टेड पर नजर आए थे.