scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हमेशा के लिए 'बुझ' गया Bigg Boss का चमकता सितारा, Sidharth Shukla हर साल शो में लाते थे जान

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/9

सिद्धार्थ शुक्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा चमकता सितारा हैं, जिन्होंने कामयाबी की उड़ान भरने के बाद कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. टीवी हो या फिल्में, सिद्धार्थ ने हर प्लेटफॉर्म पर ये साबित किया कि वो एक स्टार हैं. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में इतना बड़ा इजाफा हुआ, जिसकी लोग कल्पना ही करते रह जाते हैं. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 2/9

सिद्धार्थ ने जब से बिग बॉस में कदम रखा, तभी से शो के साथ उनका रिश्ता इतना गरा जुड़ गया कि कोई भी सीजन सिद्धार्थ की एंट्री के बिना पूरा ही नहीं हो पाया. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/9

सलमान खान के बाद अगर बिग बॉस को किसी के नाम से जाना गया तो वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सीजन 13 में अपने चार्म, पर्सनालिटी, गुड लुक्स, स्टाइल से लोगों के दिलों पर सिद्धार्थ ने ऐसा जादू किया, जिसका खुमार आज तक कायम है. 
 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 4/9

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास के सबसे पसंदीदा विनर्स में से एक हैं. सिद्धार्थ के सीजन के बाद जितने भी लोग बिग बॉस में आए हर कोई सिद्धार्थ के गेम प्लान की तारीफ करता हुआ नजर आया और कई सेलेब्स ने तो उनके गेम को कॉपी करनी कोशिश भी की. 

 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 5/9

रश्मि देसाई संग सिद्धार्थ की तकरार हो या फिर शहनाज गिल संग उनका प्यारा सा क्यूट रिलेशन, सिद्धार्थ का हर अंदाज फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गया. Sidnaaz की एक झलक पाने के लिए फैंस का पागलपान हमेशा देखा गया. लेकिन सिद्धार्थ के जाने से सिडनाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/9

पिछले सीजन में सिद्धार्थ ने चैलेंजर बनकर एंट्री की थी. सिद्धार्थ ने शो में कंटेस्टेंट्स को काफी गाइड किया, उन्हें सही तरीके से गेम खेलने से लेकर कई एडवाइज भी दीं. हिना खान और गौहर खान संग सिद्धार्थ की मस्ती का शो को भी काफी फायदा पहुंचा था. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 7/9

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की आन, बान और शान थे, इस बात को कोई झुटला नहीं सकता है. सिद्धार्थ की बड़ी फैन फॉलोइंग का शो को काफी फायदा पहुंचता था, यही वजह थी कि मेकर्स हर साल शो में सिद्धार्थ की किसी न किसी तरह से एंट्री करा ही लेते थे. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/9

लेकिन अब बिग बॉस का चमकता सितारा हमेशा लिए बुझ गया है और अपने पीछे सिर्फ खूबसूरत यादें छोड़ गया है. सिद्धार्थ के निधन ने हर किसी को बुरी तरह तोड़ दिया है. किसी ने नहीं सोचा था कि एक चमकता हुआ सितारा इतनी जल्दी बुझ जाएगा. लेकिन सिद्धार्थ अपने फैंस की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- सिद्धार्थ शुक्ला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement