बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के देशभर में कई फैंस हैं. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने घर की कई फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस जीतने के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन लग गया था, जिसके बाद फैंस को उनके घर के दर्शन होना शुरू हुए. आज हम आपको दिखा रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला के आलीशान घर की तस्वीरें.
सिद्धार्थ शुक्ला का घर काफी बड़ा हैं. अपनी शेयर की वीडियो में वह डाइनिंग रूम, बेडरूम और यहां तक की अपने अवॉर्ड रूम की झलक भी दे चुके हैं. इसके अलावा एक वीडियो में सिद्धार्थ के किचन और लिविंग रूम की झलक भी देखने को मिल चुकी है.
एक्टर के घर के लाउंज एरिया की बात करें तो इसमें ब्लू कलर का बड़ा-सा सोफा है, जिसपर कलरफुल कुशन रखी हुई हैं. वहीं डाइनिंग रूम की बात करें तो उनकी डाइनिंग टेबल काफी हद तक रेस्टोरेंट जैसी वाइब्स देती हैं. इस एल शेप के सोफा के साथ मेटैलिक टेबल को रखे देखा जा सकता है.
एक अन्य वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला का लिविंग रूम देखने को मिलता है. इसमें एक बड़ा-सा टीवी लगा है. इसके साथ बड़ा सा लैंप देखा जा सकता है. टीवी सेटअप वुडेन डिजाइन ऊपर फिट किया गया है. साथ ही सिक्स सीटर डाइनिंग टेबल ही वीडियो में है.
सिद्धार्थ शुक्ला के बेडरूम की बात करें तो इससे उनके कलर और स्टाइल के टेस्ट का अंदाजा लगता है. सिद्धार्थ के बेडरूम की दीवारों से लेकर बेडशीट और कृष्ण कवर तक सब डार्क कलर का है. जहां उनका हेडबोर्ड ग्रे हैं वहीं उनकी बेडशीट का रंग रॉयल ब्लू है.
हर एक्टर के घर में एक अवॉर्ड्स रूम होता है, जिसमें एक्टर्स खुद को मिलने वाले अवॉर्ड्स को रखते हैं. जाहिर तौर पर सिद्धार्थ के पास भी ऐसा ही एक कमरा है. इस कमरे में उन्होंने खुद को मिले अवॉर्ड्स और बिग बॉस की ट्रॉफी को रखा हुआ है.