scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फैन्स को पसंद आया सिडनाज का 'शोना-शोना', केमिस्ट्री के साथ खट्टी-मीट्ठी नोक-झोंक

सिडनाज
  • 1/8

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की खूबसूरत केमिस्ट्री का तो हर कोई फैन बन गया है. गाना कोई भी क्यों ना हो, ये जोड़ी उसे ना सिर्फ अपना बना लेती है बल्कि अपनी केमिस्ट्री से उसे अलग ही लेवल पर पहुंचा देती है.

शोना शोना
  • 2/8

इस समय सिडनाज का नया गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. टोनी कक्कड़ की आवाज में शोना शोना फैन्स को काफी पसंद आ गया है. मजेदार बीट्स के साथ सिडनाज की केमिस्ट्री गाने को चार चांद लगा रही है.

सिडनाज
  • 3/8

सिडनाज के इस खास म्यूजिक वीडियो के लिए एक अलग ही फैंटसी दुनिया बना दी गई है. उस रंग बिरंगी दुनिया में सिर्फ सिद्धार्थ और शहनाज ही दिखाई दे रहे हैं. वे कभी अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो कभी नोक-झोंक करते दिख रहे हैं.

Advertisement
सिडनाज
  • 4/8

शोना शोना को रिलीज हुए सिर्फ कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन भुला दूंगा की ही तरह इस म्यूजिक वीडियो को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

सिडनाज
  • 5/8

अब गाने में सिडनाज की केमिस्ट्री को तो पसंद किया ही जा रहा है,लेकिन इसके अलावा शहनाज का ट्रांसफॉर्मेशन भी चर्चा में आ गया है. शहनाज ने बताया था कि उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है, वायरल गाने में वो लुक भी देखने को मिल रहा है.

सिडनाज
  • 6/8

जिस गाने को फैन्स इतना पसंद कर रहे हैं, इससे पहले उस गाने की शूटिंग भी काफी चर्चा में रही थी. चंडीगढ़ में गाने की शूटिंग की गई थी. दोनों सिद्धार्थ और शहनाज ने काफी मस्ती की थी. खेतो में पोज देने से लेकर एक दूसरे को तंग करने तक सबकुछ किया गया था.

सिडनाज
  • 7/8

वैसे अब क्योंकि सिद्धार्थ ने भी शहनाज संग तीसरी बार काम किया है, ऐसे में वे भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने माना है कि वे शहनाज संग काफी सहज महसूस करते हैं. उनका सारा प्रयास अब सिर्फ और अच्छा करने में हैं.
 

सिडनाज
  • 8/8

इससे पहले सिडनाज को भुला दूंगा और वादा रहा में देखा गया था. एक तरफ भुला दूंगा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, वहीं वादा रहा को भी काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के घर में शुरू हुई इस केमिस्ट्री को फैन्स का अब और ज्यादा प्यार मिलता दिख रहा है.


 

Advertisement
Advertisement