scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोवा के लिए रवाना हुए सिडनाज, Valentine’s Day पर देखने को मिलेगा कुछ खास

सिडनाज
  • 1/7

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का कहीं भी साथ जाना कई तरह की अटकलों को हवा देता है. उनकी बॉन्डिंग साथ में ऐसी रही है कि फैन्स हमेशा से यहीं चाहते हैं कि वे अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाएं.

सिडनाज
  • 2/7

अब ऐसा कब होगा ये तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन इतना तय है कि सिडनाज इस बार कुछ बहुत खास करने जा रहे हैं. दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.
 

सिडनाज
  • 3/7

दोनों गोवा के लिए रवाना हो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनाज गोवा में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. इस गाने को Valentine’s Day  पर रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
सिडनाज
  • 4/7

कहा तो ये भी जा रहा है कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए श्रेया घोषाल अपनी आवाज देने जा रही हैं. अगर ऐसा होता है तो सिडनाज के खाते में एक और हिट गाने का आना लाजिमी लग रहा है.
 

सिडनाज
  • 5/7

कुछ समय पहले ही दोनों का म्यूजिक वीडियो 'शोना शोना' रिलीज हुआ था. उसे इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वो गाना सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करता रहा.
 

सिडनाज
  • 6/7

शोना-शोना को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. गाने के बोल से लेकर सेट तक, सब कुछ काफी कलरफुल रहा और सिडनाज की केमिस्ट्री ने भी अलग ही जान फूंक दी.

सिडनाज
  • 7/7

सिडनाज ने अपना म्यूजिक वीडियो का ये सफर भुला दूंगा के साथ शुरू किया था. उनके पहले गाने ने ही सोशल मीडिया पर ऐसा तहलका मचाया कि सभी बस देखते रह गए. उस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
 

Advertisement
Advertisement