scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Sidharth Shukla की मौत की खबर सुनकर सदमे में शहनाज, करीबी दोस्त ने बताया

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/8

2 सितंबर का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है. टीवी के टैलेंटेड, हैंडसम और फिटनेस फ्रीक Sidharth Shukla अलविदा कह गए. सिद्धार्थ की कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. सिद्धार्थ के परिवार और चाहने वालों के लिए इस क्षति को झेलना बेहद मुश्किल है.

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 2/8


सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने आज तक डॉट इन से बातचीत में एक्टर की मां और उनकी दोस्त शहनाज गिल का हाल बताया है. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर उनकी मां के साथ हैं. दोनों की हालत बेहद खराब है.
 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/8

सिद्धार्थ के ट्रेनर उनकी मां को सांत्वना देने उनके घर गए थे.aajtak.in से बातचीत में ट्रेनर ने कहा- मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा. उन्होंने कहा कि वे विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं. उनको लग रहा है कि पीछे से वो आएगा और कहेगा कि मां ये दो मुझे, मां वो करो मुझे. 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 4/8

''सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था ना. दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग. ये बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी. भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल. मां को लेकर मैं बहुत कंसर्न था. क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे. ''

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
  • 5/8

''शहनाज भी वहीं बैठी हैं. शहनाज सिद्धार्थ के घर पर ही हैं. वो भी बेसुध थीं. वो ज्यादा बात नहीं कर रही थीं. बस एकटक बैठी थीं. शहनाज के अलावा इंडस्ट्री के भी कई लोग थे.''

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
  • 6/8

शहनाज गिल के लिए ये दुख की घड़ी है. वे सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थीं. बिग बॉस 13 में उनकी मुलाकात हुई थी. शो में उनकी दोस्ती हुई और इस कदर गहरी हो गई कि उन्हें फैंस सिडनाज कहकर बुलाने लगे थे.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
  • 7/8

सिद्धार्थ ही मुंबई में शहनाज का सहारा थे. शहनाज गिल पंजाब से हैं. मुंबई में सिद्धार्थ उनका सपोर्ट सिस्टम थे. वे दोनों साथ में हैंगआउट करते थे. पार्टियां करते थे. शहनाज ने अपना पिछला बर्थडे सिद्धार्थ के घर पर ही मनाया था. 

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
  • 8/8

दोनों का बॉन्ड दमदार था. शहनाज और सिद्धार्थ कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी में साथ नजर आए थे. दोनों एक म्यूजिक सिंगल पर भी काम करने वाले थे. लेकिन अब सिद्धार्थ के चले जाने की वजह से ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया.

Advertisement
Advertisement