scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रैश ड्राइविंग से फेक वेडिंग तक, वे मौके जब विवादों में आए आदित्य नारायण

आदित्य नारायण
  • 1/8

मशहूर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण 6 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आदित्य नारायण को कंट्रोवर्सी चाइल्ड कहना गलत नहीं होगा. आदित्य कई मौकों पर अपना आपा खोते हुए दिखे हैं. रैश ड्राइविंग हो या एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी करना. आदित्य को अपनी इन हरकतों की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है. जानते हैं आदित्य से जुड़े विवादों के बारे में.
 

आदित्य नारायण
  • 2/8

 2017 में आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां उनकी एयरपोर्ट स्टाफ से बहसबाजी हुई थी.  40 किलो का एक्सेस बैगेज होने के कारण स्टाफ ने उनसे 13 हजार रुपये फाइन मांगा था. पर आदित्य 10 हजार पर अड़े रहे. आदित्य को ऑन कैमरा स्टाफ मेंबर को धमकाते हुए भी देखा गया था. आदित्य ने गुस्से में शख्स को कहा था- 'मुंबई पहुंचने दे, तेरी चड्डी नहीं उतारी तो मेरा नाम आद‍ित्य नारायण नहीं'. आदित्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

आदित्य नारायण
  • 3/8

2018 में आदित्य नारायण रैश ड्राइविंग के केस में फंसे. इस मामले में आदित्य को गिरफ्तार किया गया था. आदित्य ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी थी. हादसे में ऑटो ड्राइवर और पैसेंजर घायल हुए थे. 

Advertisement
आदित्य नारायण
  • 4/8

महिला पैसेंजर ने आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 10 हजार का जुर्माना भरने के बाद आदित्य को जमानत मिल गई थी. आदित्य सड़क हादसे के बाद पैसेंजर और ड्राइवर को अस्पताल लेकर गए और उनका खर्चा उठाया था. 
 

आदित्य नारायण
  • 5/8

आदित्य ने इंडियन आइडल के सेट पर ऐसा बयान दिया जिस पर खूब बवाल हुआ. एमएनएस का आरोप था कि आदित्य ने शो में अलीबाग को नीचा दिखाया. दरअसल, शो में आदित्य कंटेस्टेंट स्वाई भट्ट से पूछते हैं कि क्या वे सोचते हैं कि वे अलीबाग से आए हैं? MNS के विरोध के बाद आदित्य नारायण ने माफी मांगी थी.
 

आदित्य नारायण
  • 6/8


आदित्य और नेहा कक्कड़ का फेक शादी का ड्रामा चला था. टीआरपी के लिए शो के सेट पर दोनों की फेक वेडिंग तक करा दी गई थी. बाद में आदित्य ने खुद कंफेस किया था कि ये सब टीआरपी के लिए किया गया था. 
 

आदित्य नारायण
  • 7/8


2011 में एक लड़की ने आदित्य को थप्पड़ मारा था. दोनों के बीच कुछ बहसबाजी हो गई थी. खबरों के मुताबिक, आदित्य अपने दोस्तों के साथ पब में एंजॉय कर रहे थे. तभी उनकी महिला से झड़प हुई. कहा गया कि आदित्य ने महिला पर कमेंट पास किया था. जिसके जवाब में महिला ने थप्पड़ रसीदा. 

आदित्य नारायण
  • 8/8

इस विवाद पर आदित्य की तरफ से सफाई भी आई थी. आदित्य का कहना था कि महिला सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही है. आदित्य ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था. 
 

PHOTOS: Aditya Narayan Instagram

Advertisement
Advertisement