scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

5 साल की उम्र से सिंगिंग कर रहे जान कुमार सानू, अब बिग बॉस में मचाएंगे धमाल

जान कुमार सानू
  • 1/8

लेजेंडरी सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के करियर में बड़ा यू-टर्न आने वाला है. जान कुमार सानू बिग बॉस 14 में जो पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं. जान के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. वैसे ये पहली बार है जब बिग बॉस में किसी कंटेस्टेंट के नाम का 1 हफ्ते पहले ही ऐलान कर दिया गया हो.

जान कुमार सानू
  • 2/8

जान कुमार सानू का असल नाम जयेश भट्टाचार्या है. जान उनका निकनेम है. वे कुमार सानू के सबसे छोटे बेटे हैं. अपने पिता की तरह जान भी पेशे से सिंगर हैं.

कुमार सानू-जान कुमार सानू
  • 3/8


जान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में पूरी की है. कोलकाता यूनिवर्सिटी से जान ने ग्रैजुएशन किया. बचपन से ही जान को सिंगिंग से खासा लगाव था. तभी बड़े होकर उन्होंने सिंगिंग को अपना करियर चुना.

Advertisement
जान कुमार सानू-जीतेंद्र
  • 4/8

जान ने महज 5 साल की उम्र में सिंगिंग शुरू कर दी थी. कई कार्टून्स के लिए जान ने वॉइस ओवर भी किया है. जान काफी टैलेंटेड हैं. वे तबला, पियानो, गिटार, हारमोनियम बजाना भी जानते हैं. 

जान कुमार सानू-अनु मलिक
  • 5/8

जान का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग दिल मेरा चुराया क्यों... काफी बड़ा हिट हुआ था. ये एक रीक्रिएटेड सॉन्ग था. जिसमें रोहित खंडेलवाल और अंकिता आर्या नजर आए थे. 
 

मां के साथ जान कुमार सानू
  • 6/8

साल 2002 में जान ने अपना डेब्यू म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया था. जिसका नाम Tomra Shunbe Toh था. उनका डेब्यू हिंदी सॉन्ग एस्केप फ्रॉम तालिबान था. 

जान कुमार सानू
  • 7/8

जान ने कई म्यूजिक लाइव कंसर्ट और स्टेज शोज में पार्टिसिपेट किया है. पिछले दिनों जान का पहला सिंगल लॉन्च हुआ था. जिसका नाम तूं संदली था. जान ने कई बंगाली गाने भी गाए हैं. 
 

पिता कुमार सानू के साथ जान
  • 8/8

जान बिग बॉस में जाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जान से जब एक इंटरव्यू में उनके रियलिटी शो में जाने पर पिता का रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा- पापा ने मुझे पूछा था कि क्या मैं सच में बिग बॉस करना चाहता हूं. फिर मेरा कॉन्फिडेंस देख वे एक्साइडेट हो गए. उन्होंने मुझे कुछ टिप्स भी दिए हैं.

Advertisement
Advertisement