scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Disha Parmar की मेहंदी सेरेमनी, राहुल ने गाया Shah Rukh Khan का गाना, मेहंदी लगा के रखना...

दिशा-राहुल
  • 1/8

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों काफी खुश और एक्साइटेड हैं. 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे. राहुल और दिशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं.
 

दिशा
  • 2/8

14 जुलाई को दोनों की मेहंदी का फंक्शन हुआ. इस फंक्शन की तस्वीरें वायरल हैं. राहुल और दिशा ने मेहंदी फंक्शन के बाद पैपराजी के सामने पोज भी दिए. 

दिशा-राहुल
  • 3/8


दिशा अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. मेहंदी फंक्शन के लिए दिशा ने पिंक कलर का कुर्ता और सी ग्रीन कलर का शरारा कैरी किया. ओपन हेयर और जैवी नेकपीस में दिशा गॉर्जियस दिख रही थीं.
 

Advertisement
 राहुल
  • 4/8


वहीं राहुल वैद्य भी सी ग्रीन कलर के कुर्ता-पायजामा में दिखे. दोनों की जोड़ी देख कोई भी बता सकता है कि ये मेड फॉर इच अदर कपल है.

दिशा-राहुल
  • 5/8


पैपराजी को पोज देते हुए राहुल वैद्य ने अपनी सिंगिंग का जलवा भी दिखाया. उन्होंने मेहंदी लगाके रखना गाना गाया. इसके अलावा राहुल ने अपनी सालियों से भी मिलवाया. साथ में पोज भी दिए. 
 

राहुल और दिशा
  • 6/8


राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूजे के प्यार में हैं. बिग बॉस 14 के घर में जब राहुल ने एंट्री ली थी तो दिशा को उनके बर्थडे पर शादी के लिए प्रपोज किया था. 
 

दिशा
  • 7/8


राहुल का प्रपोजल काफी चर्चा में रहा और इस प्रपोजल का जवाब हां में देने के लिए दिशा परमार ने एंट्री भी ली. बिग बॉस के बाद से दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहता है. 

दिशा-राहुल
  • 8/8


फोटोज- योगेन शाह/ दिशा परमार इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement