scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी-डीप नेक ब्लाउज पहनकर Urfi Javed ने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिखीं अति सुंदर

 उर्फी जावेद
  • 1/8

'नेशन वांट्स टू नो' कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) आप हमेशा इतनी स्टाइलिश कैसे दिख लेती हैं. वैसे इस सवाल का जवाब उर्फी कई बार दे चुकी हैं. पर जिसे नहीं पता है, आज उन्हें भी पता चल जायेगा. 

 उर्फी जावेद
  • 2/8

अपने फैशन सेंस से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी हर आउटफिट को बेहद स्टाइल में कैरी करती दिखती हैं. फिर चाहें फ्रंट ओपन ड्रेस हो या देसी साड़ी. बिल्कुल सही पकड़ा आपने. आज हम उर्फी के साड़ी लुक पर ही बात करने वाले हैं. 

 उर्फी जावेद
  • 3/8

लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्फी जावेद गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज पहने दिख रही हैं. शिमरी साड़ी के साथ उर्फी कानों में बड़े-बडे़ ईयरिंग्स पहने हुए हैं. देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए उर्फी ने बालों को खुला रहने दिया है.

Advertisement
 उर्फी जावेद
  • 4/8

साड़ी पहन कर जिस तरह उर्फी अपनी तीखी नजरों से देख रही हैं. उर्फी के हुस्न का जलवा देख कर अब तक ना जानें कितने दिल घायल हो चुके होंगे. बाकियों का छोड़िये ना आप ही अपना हाल-ए-दिल बयां कर दीजिये. 

 उर्फी जावेद
  • 5/8

ट्रेडिशनल आउटफिट में उर्फी ने मेकअप भी काफी लाइट किया हुआ है. अगर ओवर ऑल उर्फी के लुक पर बात करें, तो इस बार वो देसी अंदाज में कयामत ढाती दिख रही हैं.

 उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करना तो जानती ही हैं. इसके साथ ही उनमें कपड़ों को काट-पीट डिजाइनर बनाने का हुनर भी है. देसी भाषा में इसे जुगाड़ कहते हैं बाबा. 

 उर्फी जावेद
  • 7/8

उर्फी के बारे में कोई कुछ भी कहे, लेकिन उन्हें अपने अंदाज में लाइम लाइट लूटना आता है. जैसे इस वक्त वो साड़ी पहन कर लोगों के दिलों में उतरती दिखाई दे रही हैं. आगे हम इनकी तारीफ में क्या कहें. आप ही कुछ बता दीजिये. 

 उर्फी जावेद
  • 8/8

PHOTOS: Urfi Javed Instagam

Advertisement
Advertisement