scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मालदीव में बोल्ड हुईं सोशल मीडिया स्टार Avneet Kaur, बिकिनी में दिखा सेंशुअस लुक

अवनीत कौर
  • 1/7

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर की खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. अवनीत के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. अवनीत ने अब बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को मदहोश कर दिया है. 
 

अवनीत कौर
  • 2/7

अवनीत नई फोटोज में ऑरेंज बिकिनी में सिजलिंग डीवा लग रही हैं. उन्होंने बिकिनी संग ब्लू कलर के प्रिंटेड स्कार्फ को पेयरअप किया है. ग्लोइंग मेकअप और मेसी हेयर लुक में अवनीत का स्टनिंग अंदाज देखते ही बनता है. 
 

अवनीत कौर
  • 3/7

बिकिनी में अवनीत की ये तस्वीरें मालदीव की हैं. फोटोज में अवनीत साइकिल संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अवनीत की तस्वीरों के बैकग्राउंड में समंदर और वॉटर विला का खूबसूरत नजारा देखने लायक है.

Advertisement
अवनीत कौर
  • 4/7

मालदीव की खूबसूरत लोकेशन के बीच अवनीत का ग्लैमरस और सिजलिंग लुक उनके फैंस को दीवाना कर रहा है. अवनीत के बिकिनी लुक पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.  

अवनीत कौर
  • 5/7

अवनीत सोशल मीडिया स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर अवनीत के 31 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अवनीत का हर पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाता है. अवनीत अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज ने फैंस को एक बार फिर से इंप्रेस कर दिया है.

अवनीत कौर
  • 6/7

अवनीत एक डांसर और एक्ट्रेस होने के साथ एक फैशन डीवा भी हैं. अवनीत के सभी लुक्स काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी होते हैं. क्यों सही कहा ना हमनें... 
 

अवनीत कौर
  • 7/7

(Photos:  Avneet Kaur Instagram)

Advertisement
Advertisement