ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ऑफिशियल ट्रेलर जारी हो चुका है. एकता कपूर के हिट वेब सीरीज के तीसरे सीक्वल में सिद्धार्थ शुक्ला (अगस्त्य राव) एक नए चेहरे के साथ नजर आने वाले हैं. यह खूबसूरत अभिनेत्री सोनिया राठी (रूमी) हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है.
सोनिया के बारे में अब तक कम ही लोगों को पता है, पर ट्रेलर में अगर देखें तो उनके काम में न्यूकमर की शायद ही कोई झलक नजर आएगी. लोगों में सिद्धार्थ की इस को-स्टार को लेकर कई सवाल हैं. आइए जानें कौन है सोनिया और कैसे मिला उन्हें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ऑफर.
आजतक के साथ खास बातचीत में 24 वर्षीय सोनिया राठी ने अपनी पढ़ाई से लेकर करियर तक के सफर पर काफी कुछ बताया. सोनिया का जन्म और उनकी परवरिश यूएस में हुई है.
वैसे तो सोनिया का परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार का है पर उनके पिता सालों पहले अमेरिका में सेटल हो गए थे. घर में सोनिया के अलावा उनके भाई अंकुर राठी हैं जो बॉलीवुड में पहले ही अपने पैर जमा चुके हैं.
सोनिया ने मार्केटिंग एंड फाइनेंस में अपनी डिग्री हासिल की है. पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक नौकरी भी की. डांस की कला में माहिर सोनिया ने अपना डांस एकेडमी भी खोला, लेकिन एक्ट्रेस बनने की चाहत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री तक खींच लाई. सोनिया कहती हैं कि उन्होंने बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था. घरवालों ने भी उनका काफी सपोर्ट किया है.
परिवार जैसा था सेट का माहौल- सोनिया
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के लिए सोनिया राठी ने भी बाकी लोगों की तरह ही हर चुनौती को पूरा किया. उन्होंने यूएस से ही ऑनलाइन ऑडिशंस दिए. एक नहीं दो नहीं बल्कि तीसरे राउंड के बाद उन्हें सीरीज के लिए फाइनल किया गया. यह सीरीज उनके एक्टिंग करियर में बतौर लीड एक्ट्रेस पहला शो है.
अपने को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर सोनिया ने कहा- सिड के साथ काम करना बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा. वे फनी हैं और हम सेट पर खूब मस्ती करते हैं. जितने भी लोग सेट पर थे वे एक तरह से फैमिली की तरह लगने लगे थे.
किसिंग सीन पर ऐसा था सोनिया के पेरेंट्स का रिएक्शन
उन्होंने सीरीज की शूट के दौरान किसिंग सीन पर भी चर्चा की. सोनिया ने कहा- सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला को किस करना था. जब मैंने अपने मम्मी-पापा को इस बारे में बताया तो पहले तो उन्होंने जोश-जोश में कहा कि कोई नहीं, देख लेंगे. लेकिन बाद में मेरे पापा कहते हैं कि मैं इसे अलग से देखूंगा. सोनिया ने यह भी बताया कि जब उनके भाई अंकुर राठी ने फोर मोर शॉट्स में इस तरह का सीन दिया था तो उनकी मम्मी उसे देख ही नहीं पाई थीं.
जमेगी रुमी संग अगस्त्य की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री!
गौरतलब है कि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 वेब सीरीज 29 मई को ऑल्ट बालाजी पर रिलीज की जाएगी. सीरीज में सिद्धार्थ ने अगस्त्य राव का और सोनिया ने रूमी का किरदार निभाया है. अब तक शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी पसंद की गई है, अब सोनिया राठी के साथ एक्टर की केमिस्ट्री क्या कमाल करती है, यह सीरीज के आने पर पता चलेगा.