scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14 में दिखेंगी साउथ फिल्मों की हीरोइन निक्की, लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

निक्की तंबोली
  • 1/9

बिग बॉस 14 में साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंबोली की एंट्री होने वाली है. बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर के लिए निक्की तंबोली ने अपना डांस एक्ट शूट कर लिया है. उनके बिहाइंड द सीन फोटोज सामने आए थे. 

निक्की तंबोली
  • 2/9

निक्की तंबोली बेहद ही फैशनेबल और ग्लैमरस हैं. बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी. निक्की पॉपुलर एक्टर हैं. 

निक्की तंबोली
  • 3/9

निक्की साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें कंचना 3, Thipparaa Meesam, Chikati Gadilo Chithakotudu शामिल हैं.
 

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/9


निक्की तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. निक्की का जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ. निक्की ने अपनी स्कूलिंग और ग्रैजुएशन औरंगाबाद से पूरी की.

निक्की तंबोली
  • 5/9

निक्की ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. वे टॉप ब्रैंड्स और कई सारे टीवी कमर्शिल्स में नजर आ चुकी हैं.
 

निक्की तंबोली
  • 6/9

निक्की ने एक्टिंग डेब्यू तेलुगू फिल्म Chikati Gadilo Chithakotudu से किया था. इसमें उनके साथ अदिथ अरुण नजर आए थे.

निक्की तंबोली
  • 7/9

निक्की तंबोली के मुंबई बेस्ड डीजे रोहित गिडा को डेट करने की खबरें हैं. निक्की अपने फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 
 

निक्की तंबोली
  • 8/9

बिग बॉस 14 में भी निक्की की ग्लैमरस अदाएं देखने को मिलेंगी. निक्की तंबोली को बिग बॉस में देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
 

निक्की तंबोली
  • 9/9

बिग बॉस का मंच निक्की के करियर का यू-टर्न होने वाला है. निक्की की पॉपुलैरिटी अब तक सीमित थी. लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी लोकप्रियता चरम पर होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement