scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बर्थडे पर Srishty Rode की दोस्तों संग पूल पार्टी, रेड बिकिनी में दिखा ग्लैमरस लुक

 सृष्टि रोडे
  • 1/9


टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने 24 सितंबर को धूमधाम से अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया. सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर अपने 30वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. सृष्टि की बर्थडे पार्टी में टीवी के कई सितारे पहुंचे थे.

 सृष्टि रोडे
  • 2/9

सृष्टि ने टीवी इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया. जिनमें रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, करणवीर बोहरा, टीजे, विशाल सिंह, अबीगैल नजर आए. सृष्टि के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.

 सृष्टि रोडे
  • 3/9

सृष्टि ने दोस्तों संग पूल पार्टी भी की. जहां पर सृष्टि रोड़े का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. सृष्टि ने रेड कलर की स्टाइलिश बिकिनी पहनी थी. पूल में मस्ती करते हुए सृष्टि ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
 सृष्टि रोडे
  • 4/9

सृष्टि ने इस मस्ती को कैप्चर करते हुए रील्स भी बनाए हैं. सृष्टि ने बलून पकड़े हुए ये फोटो शेयर की है जिसमें वे पूल में रिलैक्स कर रही हैं. सृष्टि ने अपने फैंस को उन्हें विश करने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

 सृष्टि रोडे
  • 5/9

पोस्ट को शेयर करते हुए सृष्टि ने लिखा- आप लोगों का शुक्रिया नहीं कर पा रही जितना प्यार, दुआ आप लोगों ने मुझ पर मेरे जन्मदिन के मौके पर दी है. आप सभी को प्यार. मेरा बर्थडे शानदार रहा.

 सृष्टि रोडे
  • 6/9

तस्वीरों में पूल किनारे रेड बिकिनी, रेड ग्लासेज और बलून पकड़े सृष्टि स्टनिंग लग रही हैं. पूल किनारे बैठकर सृष्टि ने कई सारे पोज दिए हैं. क्योंकि पूल पार्टी थी इसलिए सृष्टि ने अपने लुक को लाइट रखा था. 

 सृष्टि रोडे
  • 7/9


सृष्टि में पूल में दोस्तों संग तस्वीरें भी क्लिक कराईं. सृष्टि की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. सृष्टि ने एक रील भी बनाया जिसमें उनके सभी दोस्त उन्हें किस कर अपना प्यार लुटाते नजर आए.

 सृष्टि रोडे
  • 8/9

सृष्टि टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे रुबीना दिलैक की अच्छी दोस्त हैं. सृष्टि की इस बर्थडे पार्टी को रुबीना ने अपने पति अभिनव संग अटेंड किया था. रुबीना और सृष्टि एकसाथ शो भी कर चुके हैं. तबसे उनकी दोस्ती आज तक बरकरार है.
 

 सृष्टि रोडे
  • 9/9

PHOTOS: @srishtyrode24 INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement