scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Srishty Rode ने शेयर की Topless तस्वीरें, समंदर किनारे कर रहीं रिलैक्स

सृष्टि रोड़े
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वे इस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर कर रही हैं.  सृष्टि रोड़े की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों की चर्चा हो रही है. इनमें एक्ट्रेस टॉपलेस नजर आईं.

सृष्टि रोड़े
  • 2/8

इन तस्वीरों में सृष्टि रोड़े अपनी ग्लैमरस अदाएं फ्लॉन्ट कर रही हैं. फोटो में सृष्टि रोड़े टैरेस पर व्हाइट ब्लैंकेट ओढ़े रिलैक्स करती दिख रही हैं. टैरेस से समंदर और ग्रीनरी का अद्भुत नजारा दिखाई देता है. 

सृष्टि रोड़े
  • 3/8

सृष्टि रोड़े एक तस्वीर में कॉफी मग हाथ में लिए पोज दे रही हैं. बेयर बैक पोज देते हुए सृष्टि रोड़े दिखीं. सृष्टि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार सुर्खियों बटोर रहा है.
 

Advertisement
सृष्टि रोड़े
  • 4/8

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सृष्टि रोड़े ने कैप्शन में लिखा-Woke up like this ☕️. सृष्टि की इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस दोनों के कमेंट्स आ रहे हैं. सभी सृष्टि की तारीफ कर रहे हैं. सिंपल कौल, तान्या शर्मा, विशाल सिंह, करणवीर मेहरा ने एक्ट्रेस को सराहा है. 

सृष्टि रोड़े
  • 5/8


सृष्टि ने गोवा वेकेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. कभी वे समंदर किनारे चिल करती दिखीं तो कभी क्रूज पर बैठकर पोज देते हुए नजर आईं. सृष्टि ने गोवा में अपना फैशनेबल अंदाज भी फ्लॉन्ट किया.

सृष्टि रोड़े
  • 6/8

सृष्टि टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. सृष्टि को सीरियल छोटी बहू और पुनर्विवाह से लाइमलाइट मिली. वे बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं. 

सृष्टि रोड़े
  • 7/8

सृष्टि की बिग बॉस जर्नी शानदार रही थी. सृष्टि शो नहीं जीत पाई थीं लेकिन उनका गेम लोगों ने काफी पसंद किया था. सृष्टि की शो में करणवीर बोहरा संग अच्छी दोस्ती हो गई थी जो कि आज भी बरकरार है.

सृष्टि रोड़े
  • 8/8

Photos: Srishty Rode Instagram

Advertisement
Advertisement