सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बॉयफ्रेंड संकेत भोसले संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं.
फोटो में एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में वह डांस के पोज भी दे रही हैं. सुगंधा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सुगज का स्वैग". दुल्हन के लिबास में सुगंधा वाकई कमाल की लग रही हैं.
सुगंधा पर हलके रंग का लहंगा, हाथ में मेहंदी के साथ चूड़ा, चेहरे पर श्रृंगार के साथ शेड्स काफी जच रहे हैं. उन्होंने अपने लहंगे को मैच करते हुए ज्वेलरी भी कैरी की हुई है, उनकी ये फोटोज फैंस को बेहद लुभा रही हैं.
इसके अलावा सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम पर मंडप में एंट्री से लेकर, जय माला, फेरे और भी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस ने अपना हर पल फैंस के साथ शेयर किया है.
कॉमेडियन के फैंस ने उन्हें शादी की बधाइयां दीं. एक फैन ने तस्वीरों पर लिखा, हैप्पी मैरिड लाइफ ब्यूटीफुल. दूसरे यूजर ने लिखा, "कमाल की लग रही हैं, बेहद खूबसूरत" इसके अलावा बाकी ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किए.
आपको बता दें 26 अप्रैल 2021 को सुगंधा ने बॉयफ्रेंड संकेत भोसले से जालंधर पंजाब में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की. जिसके दौरान उन्होंने अपनी शादी से लेकर, हल्दी, रिंग सेरेमनी और मेहंदी की तस्वीरें भी साझा की. संकेत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर और भी तस्वीरें शेयर की हैं, जोकि शादी के बाद की हैं. उस तस्वीर में वे सत्यनारायण भगवान की पूजा कर रहे हैं.
पूजा के बाद सुगंधा ने रस्म का एक हिस्सा पूरा किया. जहां नई दुल्हन को दूल्हे और उसके परिवार के लिए कुछ मीठा बनाना होता है. फोटोज में देखा जा सकता है कपल ने यह पूजा अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में की. सुगंधा ने पारंपरिक नौवारी साड़ी को नथ और गजरा से पूरा किया है, वहीं संकेत कुर्ता और पजामा में दिख रहे हैं टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ""मैं पारंपरिक महाराष्ट्रीयन चीजों को समझने की कोशिश कर रही हूं. महाराष्ट्रीयन बाइको बनने को लेकर काफी एक्साइटेड महसूस कर रही हूं"
मिठाई में उन्होंने अपने ससुराल और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पंजीरी बनाई थी. उन्होंने बताया, “यह एक पारंपरिक पंजाबी मिठाई है, जिसे हम पूजा के दौरान बनाते हैं. इसे प्रसाद के रूप में परोसा जाता है. मुझे खुशी है कि सभी ने इसे बेहद पसंद किया. आखिरकार, मैंने एक महाराष्ट्रीयन मिठाई भी सीख ली और तैयार की.” वहीं संकेत ने बताया, "“मैं एक बिंदास और जिम्मेदार पति होने की नई भूमिका का पालन कर रहा हूं."
Picture Credit: @drrrsanket @sugandhamishra23 \ इंस्टाग्राम