द कपिल शर्मा शो की पॉपुलर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले कुछ ही समय में सात फेरे ले लेंगे. उनकी शादी से पहले मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं. वर्चुअल तरीके से सेलिब्रेट किया गया सुगंधा और संकेत की मेहंदी की तस्वीरें लाजवाब हैं. ये सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. ग्रीन शेड के लहंगे और हेवी जूलरी पहने सुगंधा मेहंदी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं.
हाथों में मेहंदी लगाते और मेहंदी की डिजाइन दिखाते सुगंधा ने कई पोज दिए हैं. उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वे कितनी खुश हैं.
सुगंधा ने मेहंदी में भी मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ा. उनकी फोटोज में देख सकते हैं कि कैसे वे कभी शर्मातीं तो कभी मुंह बनाती नजर आ रही हैं.
सुगंधा और संकेत ने वर्चुअल तरीके से मेहंदी सेरेमनी को पूरा किया है. संकेत ने बीते दिन मेहंदी सेरेमनी का वीडियो साझा किया था जिसमें वे और सुगंधा एक दूसरे की मेहंदी का दीदार करते दिखे.
संकेत ने वीडियो में अपनी मेहंदी दिखाई और सुगंधा को फ्लाइंग किस भेजी. दोनों दूर से ही सही लेकिन काफी खुश नजर आए.
मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों से पहले उनकी प्री-वेडिंग फोटोशूट छाई हुई थी. प्री-वेडिंग की फोटोज में सुगंधा और संकेत की रोमांटिक केमिस्ट्री कमाल की है.