द कपिल शर्मा शो दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह कामयाब हो रहा है. शो का हर किरदार दिल जीतने वाला है और उनका अंदाज भी हंसने पर मजबूर करता है. लेकिन पिछले चार सालों में इस शो में सबकुछ बदल चुका है.
आज से चार साल पहले तक कपिल के शो पर गुत्थी बन सुनील ग्रोवर दिख जाते थे, नानी बन अली अजगर आते थे और फनी टीचर के रोल में सुगंधा मिश्रा एंटरटेन किया करती थीं.
(फोटो में गुत्थी बने सुनील ग्रोवर)
लेकिन कपिल की सुनील संग एक लड़ाई ने इन सभी कलाकारों को शो से दूर कर दिया और द कपिल शर्मा शो हमेशा के लिए बदल गया. लेकिन कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुगंधा दोबारा कपिल के शो में एंट्री ले सकती हैं.
अब इन अटकलों पर खुद सुगंधा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को इंरव्यू में बताया है कि वे द कपिल शर्मा शो में नहीं जाने वाली हैं. उनके मुताबिक वे काफी बिजी हैं.
वे कहती हैं- मेरा ऐसा कोई भी प्लान नहीं है. मैं वापस नहीं जा रही हूं. अभी मैं सिगिंग शो तारे जमीन पर होस्ट कर रही हूं. मेरा काम काफी हैक्टिक रहता है. हर दिन शूट करना पड़ रहा है. एक कॉन्ट्रैक्ट भी है, ऐसे में किसी और के साथ अभी काम नहीं कर सकती हूं.
वैसे सवाल तो ये भी आता है कि सुगंधा ने आखिर क्यों कपिल का शो छोड़ा था. लड़ाई जब सुनील ग्रोवर संग थी, तो सुगंधा ने क्यों अपनी सालों पुरानी दोस्ती को तोड़ा? अब इस बारे में भी सुगंधा ने बताया है.
वे कहती हैं- जब सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था, तब पूरे शो का फॉर्मेट ही बदल गया. हमें दोबारा बुलाया भी नहीं गया. मैं तो फ्लो के साथ चल रही थी. अब सुगंधा का ये कहना दिखाता है कि वे मेकर्स से खासा नाराज थीं.