सुमोना चक्रवर्ती आज यानी 24 जून 2021 को 32 साल की हो गई हैं. आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम आपको सुमोना के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही कोई जानता होगा.
सुमोना चक्रवर्ती ऑनस्क्रीन कपिल शर्मा की पत्नी के रूप में काफी मशहूर हैं. छोटे पर्दे पर उनका ये किरदार सभी को बेहद पसंद आता है, इसी के साथ आपको बता दें एक्ट्रेस की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं.
सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. सुमोना को आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन (1999) में देखा गया था. फिल्म मन के दौरान एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 10 साल थी.
कुछ समय बाद सुमोना चक्रवर्ती को टीवी सीरियल में छोटे-छोटे रोल प्ले करते देखा गया. सुमोना को फेम तब मिला जब वे एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आईं. यह सीरियल साल 2011 में टेलीकास्ट हुआ था. इसमें उन्होंने राम कपूर की बहन नताशा का रोल प्ले किया था.
सुमोना को पहली बार कपिल शर्मा के साथ कहानी कॉमेडी सर्कस की में देखा गया था. दोनों यह शो जीतने में कामयाब रहे. सुमोना को शोहरत तब हासिल हुई, जब वे साल 2013 में शुरू हुए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में दिखाई दीं.
इस शो में सुमोना कपिल की पत्नी मंजू शर्मा का किरदार प्ले किया था. सुमोना चक्रवर्ती फिलहाल द कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार में नजर आ रही हैं. शो में दोनों की मजेदार बातों का ताल-मेल सभी को बेहद पसंद आता है.
आपको बता दें सुमोना चक्रवर्ती को टेलीविजन पर कपिल शर्मा शो के अलावा कई सीरियल में देखा गया, जिसमें कसम से, डिटेक्टिव डॉल, सुन यार चिल मार, एक थी नयका, जमाई राजा, देव और अन्य इस लिस्ट में शामिल है.
सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वो भी वाकई में शानदार है.