गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू देवी बनकर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने आपको कई बार गुदगुदाया होगा. अपने टैलेंट के दम पर सुनील ने शोबिज इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है. सुनील की प्रोफेशनल लाइफ आपके लिए खुली किताब की तरह होगी. लेकिन क्या आप उनकी पर्सनल लाइफ से वाकिफ हैं.
सुनील अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देख आपको अंदाजा हो जाएगा कि वे अपनी फैमिली की डिटेल्स प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर पत्नी और बच्चों संग वो पोस्ट नहीं डालते. हां, मां संग जरूर वे तस्वीर शेयर करते हैं.
कई लोगों को तो इसकी जानकारी भी नहीं कि सुनील ग्रोवर शादीशुदा हैं. जी हां. चौंकिए मत. सुनील ग्रोवर की खूबसूरत पत्नी का नाम आरती है और बेटे का नाम मोहन है.
कम लोग ये बात जानते होंगे कि सुनील ग्रोवर पहले अपनी पत्नी के सामने अपने जोक्स को क्रैक करते हैं. अगर वे अपने जोक्स से पत्नी को हंसाने में कामयाब होते हैं तभी वे उसे स्टेज पर ऑडियंस के सामने बोलते हैं. हैं ना मजेदार बात.
सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. कॉमेडियन की पत्नी बेहद प्रीटी हैं. आरती सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. सुनील ग्रोवर की पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पत्नी और बच्चे संग कम ही फोटो है.
तमाम सेलेब्रिटी वाइफ्स की तरह आरती को शोबिज पार्टियों में जाना पसंद नहीं है. सुनील ग्रोवर को भी ज्यादातर बॉलीवुड पार्टीज में नहीं देखा जाता है. कपल प्राइवेट रहना ज्यादा पसंद करता है.
सुनील ग्रोवर अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं. मां के नाम सुनील की सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट दोनों के बीच के बॉन्ड का बयां करती है. सुनील की मां को यकीनन आज अपने बेटे की अचीवमेंट्स पर गर्व होगा.
सुनील ग्रोवर ने बतौर RJ अपने करियर की शुरूआत की थी. पॉपुलर सीरीज 'हंसी के फुंवारे' में वे RJ Sud बनकर लोगों को एंटरटेन करते थे. 1995 में दूरदर्शन पर कॉमेडी शो 'फुल टेंशन' से सुनील ने टीवी डेब्यू किया था.
1998 में फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनका रोल बार्बर तोताराम का था. सुनील ने इंडिया के पहले साइलेंट शो गुटर गू में काम किया था. सुनील को छोटे पर्दे पर लाइमलाइट कपिल शर्मा के शो से मिली.