scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कोरियोग्राफर गीता कपूर की हो गई शादी? सिंदूर लगाए तस्वीर हुई वायरल

गीता कपूर
  • 1/8

कोरियोग्राफर गीता कपूर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनके बाद से उनकी शादी की खबरें चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो सिंदूर लगाए दिख रही हैं. 
 

गीता कपूर
  • 2/8


बता दें कि गीता सुपर डांसर चैप्टर 4 को जज कर रही हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोशूट शेयर करती हैं, एपिसोड ऑन एयर होने से पहले. इस बार वो रेड लुक में नजर आने वाली हैं.

गीता कपूर
  • 3/8

उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की है. साथ ही सिंदूर भी फ्लॉन्ट किया है. गीता की ये तस्वीरें वायरल हैं. 
 

Advertisement
गीता कपूर
  • 4/8


47 साल की गीता की शादी नहीं हुई है. सभी उन्हें गीता मां कहकर बुलाते हैं. गीता कपूर की कोरियोग्राफी के खूब चर्चे होते हैं. 
 

गीता कपूर
  • 5/8


ये चौथी बार है जब गीता ये शो जज कर रही हैं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ये शो मेरे दिल में स्पेशल जगह रखता है. टेलेंटेड बच्चों के ये शो अवसर प्रदान करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है.  
 

गीता कपूर
  • 6/8


गीता कपूर ने कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, कल हो ना हो, मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में फराह खान को असिस्ट कर चुकी हैं. 
 

गीता कपूर
  • 7/8


वो दम तुम्हारा, तुझे याद न मेरी आई, गोरी गोरी जैसे गानों में अपने डांस का जलवा भी बिखेर चुकी हैं. डांस इंडिया डांस से उन्होंने टीवी डेब्यू किया था. 

गीता कपूर
  • 8/8


फोटोज- गीता कपूर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement