टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. सुरभि चंदना को टीवी सीरियल इश्कबाज और नागिन में अपने काम के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में सुरभि बेहद ग्लैमरस हैं.
सुरभि बिकिनी से लेकर जींस और साड़ी तक हर स्टाइल को कैरी और फ्लॉन्ट करना जानती हैं. उनके कई लुक्स सोशल मीडिया पर नजर आते रहते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. कैजुअल से लेकर एथनिक और बोल्ड हर लुक में सुरभि कमाल लगती हैं.
सुरभि का जन्म 11 सितम्बर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने साल 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' था. इसमें उन्होंने कैमियो किया था.
इसके बाद सुरभि ने चार साल का ब्रेक लिया और सीरियल 'एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी' से वापस आईं. 2014 से 2015 तक सुरभि ने सीरियल 'कुबूल है' में मूक और बधिर लड़की हया का किरदार निभाया था.
2015 में सुरभि को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में देखा गया था. उन्होंने विद्या बालन और अली फजल स्टारर फिल्म बॉबी जासूस में आमना का किरदार निभाया था. यह रोल काफी छोटा था.
2016 में सुरभि को सीरियल 'इश्कबाज' में अनिका ओबेरॉय के रोल में देखा गया. इस सीरियल में उनके काम को सराहना मिली. साथ ही कई अवॉर्ड्स भी मिले. शो का स्पिन ऑफ 'दिल बोले ओबेरॉय' भी शुरू किया गया था.
इसके बाद सुरभि ने संजीवनी और नागिन 5 में काम किया. नागिन 5 में शरद मल्होत्रा के साथ सुरभि की केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट बन गई है. दोनों को हाल ही में बेपनाह इश्क गाने की म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था.