टीवी सीरियल नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. सुरभि अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बीते कुछ दिनों से सुरभि के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर छाई हुई हैं.
सुरभि ने अब मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ अनसीन फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. नई तस्वीरों में सुरभि डार्क पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं.
सुरभि हर तस्वीर में जबरदस्त पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. सुरभि का बोल्ड अंदाज और स्टनिंग लुक देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
मालदीव वेकेशन से सुरभि ने बिकिनी में बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से लेकर पैंट सूट में कई ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं. हर फोटो में सुरभि का अंदाज देखते ही बनता है.
इस तस्वीर में भी सुरभि की कातिलाना आदाएं और उनका बोल्ड लुक देखते ही बनता है. सुरभि हर तस्वीर में बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
हाथों में फूल लिए कैमरे की तरफ देखकर सुरभि एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में भी सुरभि डीवा लग रही हैं.
बता दें कि सुरभि को 'इश्कबाज' सीरियल में अनिका ओबेरॉय के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद 'संजीवनी' में डॉ. इशानी और फिर 'नागिन 5' में बानी सिंघानिया के किरदार ने उन्हें कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाया.