scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पिंक Co-Ord सेट में सुरभि चंदना का छाया स्टनिंग लुक, तस्वीरों पर फिदा फैंस

सुरभि चंदना
  • 1/9

टीवी सीरियल नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. सुरभि अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बीते कुछ दिनों से सुरभि के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर छाई हुई हैं. 

सुरभि चंदना
  • 2/9

सुरभि ने अब मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ अनसीन फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. नई तस्वीरों में सुरभि डार्क पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. 
 

सुरभि चंदना
  • 3/9

हवा में उड़ते खुले बाल और लाइट मेकअप में सुरभि किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं लग रही हैं. 
 

Advertisement
सुरभि चंदना
  • 4/9

सुरभि हर तस्वीर में जबरदस्त पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. सुरभि का बोल्ड अंदाज और स्टनिंग लुक देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
 

सुरभि चंदना
  • 5/9

मालदीव वेकेशन से सुरभि ने बिकिनी में बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से लेकर पैंट सूट में कई ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं. हर फोटो में सुरभि का अंदाज देखते ही बनता है. 

सुरभि चंदना
  • 6/9

इस तस्वीर में भी सुरभि की कातिलाना आदाएं और उनका बोल्ड लुक देखते ही बनता है. सुरभि हर तस्वीर में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

सुरभि चंदना
  • 7/9

हाथों में फूल लिए कैमरे की तरफ देखकर सुरभि एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में भी सुरभि डीवा लग रही हैं. 

सुरभि चंदना
  • 8/9

बता दें कि सुरभ‍ि को 'इश्कबाज' सीर‍ियल में अन‍िका ओबेरॉय के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद 'संजीवनी' में डॉ. इशानी और फिर 'नागिन 5' में बानी सिंघान‍िया के किरदार ने उन्हें कामयाबी की बुलंद‍ियों पर पहुंचाया. 

सुरभि चंदना
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @officialsurbhic

Advertisement
Advertisement
Advertisement