scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Pavitra Rishta 2: जल्द आने जा रहा पवित्र रिश्ता 2, जानें अब कहां है पहले सीजन की स्टार कास्ट

सुशांत और अंकिता
  • 1/13

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का शो पवित्रा रिश्ता खूब चर्चा में रहा था. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने जादू बिखेर दिया था. अर्चना और मानव के रोल में दोनों परफेक्ट लगे थे.

शाहिर और अंकिता
  • 2/13

अब शो को दूसरा सीजन आने जा रहा है. एकता कपूर पवित्र रिश्ता की डिजिटल सीरीज लाने जा रही हैं. शो में अंकिता पिछले सीजन की तरह लीड रोल में हैं. वहीं मेल लीड के लिए शाहिर शेख को फाइनल किया गया है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं पहले सीजन की कास्ट अब क्या कर रही है.  

सुशांत
  • 3/13

सबस पहले बात करते हैं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की. सुशांत अब हमारे बीच में नहीं हैं. 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत को पवित्र रिश्ता से जबरदस्त नेम-फेम मिला. इसके बादे उन्होंने शो बीच में छोड़ फिल्मों की तरफ रुख किया और छिछोरे, एमएस धोनी, काई पो छे जैसी शानदार फिल्में दी. सुशांत का अचानक चले जाने फैंस को दुखी कर गया था.

Advertisement
अंकिता
  • 4/13

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी फिल्मों की तरफ रुख कर लिया है. हालांकि, लीड हीरोइन की तौर पर वो अभी तक नजर नहीं आई हैं. अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका से डेब्यू किया था. इसके बाद वो बागी 3 में भी दिखीं.  अंकिता झलक दिखलाजा, गंगा, एक थी नायका जैसे शोज में दिख चुकी हैं. पवित्र रिश्ता उनके करियर का सबसे बेस्ट और पॉपुलर शो था, जिसने उन्हें नेम-फेम सबकुछ दिया.

आशा
  • 5/13

एक्ट्रेस आशा नेगी ने शो में अर्चना की बेटी पूर्वी का रोल निभाया था. अंकिता के बाद आशा ही शो में लीड रोल में थीं. आशा, खतरों के खिलाड़ी, बड़े अच्छे लगते हैं, नच बलिए जैसे शोज में दिख चुकी हैं. उन्होंने ऑल्ट बालाजी की बेव सीरीज बारिश में शरमन जोशी के अपोजिट काम किया. अब वो भी फिल्मों पर फोकस कर रही हैं.

 

आशा-ऋत्विक
  • 6/13

ऋत्विक धनजानी शो में अर्जुन के रोल में थे. शो में उन्होंने आशा नेगी के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया. रियल लाइफ में भी दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, हालांकि अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. ऋत्विक को शो होस्टिंग के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में हिस्सा भी लिया था.

हितेन
  • 7/13

सुशांत सिंह राजपूत के शो छोड़ने के बाद सीरियल में हितेन तेजवानी ने मानव का रोल निभाया था. हालांकि, शो में उन्हें सुशांत जितना प्यार नहीं मिला, लेकिन उन्हें इस रोल में पसंद किया गया. हितेन कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और जबरदस्त पॉपुलर हैं. वो बिग बॉस, बालिका वधू, गंगा, डायन जैसे सीरियल्स में दिखे.

श्रुति
  • 8/13

श्रुति कंवर ने शो में अर्चना और मानव की बेटी ओवी का रोल निभाया था. पवित्र रिश्ता के अलावा वो क्राइम पेट्रोल, ये है आशिकी, डोली अरमानों की और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे शोज का हिस्सा रही हैं.
 

ऊषा
  • 9/13


पवित्र रिश्ता में अर्चना और मानव के बाद जिस कैरेक्टर की चर्चा हुई वो थी मानव की मां सविता दामोदर देशमुख. इस रोल को पॉपुलर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने निभाया. ऊषा का खड़ूस सास का रोल काफी फेमस हुआ था. वो मराठी सिनेमा में भी एक्टिव हैं. उन्होंने बिग बॉस मराठी 1 में भी हिस्सा लिया था. उन्हें खतरा खतरा खतरा में देखा गया था. अब वो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी. 
 

Advertisement
मृणालिनी
  • 10/13


मृणालिनी त्यागी शो में तेजस्विनी देशमुख के रोल में थीं. वो शो में अर्चना और मानव की बेटी के किरदार में थी. मृणालिनी का टीवी करियर ज्यादा आगे नहीं चला. वो पवित्र रिश्ता में आने से पहले मॉडलिंग करती थीं. वो फेमिना मिस इंडिया 2007 की फाइनलिस्ट्स में से एक थी. वो आई हेट लव स्टोरी, दिल तो बच्चा है जी जैसी फिल्मों में भी दिखीं. उन्होंने इश्क में मरजावां में भी काम किया.  
 

सविता
  • 11/13


पवित्र रिश्ता में अर्चना की सीधी-साधी सी मां सुलोचना भी चर्चा में रहीं. ये रोल सविता प्रभुणे ने अदा किया था. सविता मराठी शोज में भी एक्टिव हैं. उन्होंने तुझसे है राबता में आलिया देशमुख का रोल निभाया. सविता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.
 

पराग
  • 12/13

एक्टर पराग त्यागी ने शो में अर्चना के भाई विनोद करंजकर का रोल निभाया था. शो में उनका रोल भी निगेटिव था. पराग को शो में काफी पसंद किया गया. पराग, नागिन, ब्रह्मराक्षस, जोधा अकबर, शक्ति, जैसे शो में काम कर चुके हैं. पर्सनल लाइफ में पराग की शादी बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के साथ हुई है.

स्वाति
  • 13/13


एक्ट्रेस स्वाति आनंद ने शो में अर्चना की भाभी मंजुशा विनोद करंजकर का रोल अदा किया था. एक्ट्रेस ने कुमकुम भाग्य में भी अहम रोल प्ले किया है. वो शो में मिताली भाभी के रोल में थीं. स्वाति को निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है.
 

Advertisement
Advertisement