सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने गणेश चतुर्थी पर पने घर पर गणपति की स्थापना की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर कीं. गणेश चतुर्थी के बाद अंकिता ने गौरी गणपति पूजा की. उन्होंने ये पूजा अपनी मां के साथ की.
इस पूजा के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल अटायर पहना. वो मेरून कलर की साड़ी में मराठी स्टाइल में तैयार हुईं. महाराष्ट्रियन लुक उनके ऊपर जंच रहा था.
अंकिता ने पूजा करते हुए इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. एक पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- महालक्ष्मी पूजा. #Gauriganpati. भगवान हमारे साथ हैं.
दूसरे पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- विश्वास. प्रार्थना. तस्वीरों में अंकिता ने अपनी मां के साथ कई कैंडिड पोज दिए. फोटोज में वो भगवान के सामने हाथ जोड़े स्माइल करती दिख रही हैं.
गणेश चतुर्थी पर अंकिता ने अपने गणपति की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- बप्पा तू सब जानता है. बप्पा आप और मैं बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. चलिए सब साथ आते हैं और बप्पा से प्रार्थना करते हैं.#GayatriMantra4SSR #globalprayers4ssr.
बता दें कि अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. सुशांत के इस दुनिया से चले जाने के बाद से वो सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं.
उन्होंने 22 अगस्त को सुशांत की बहन श्वेता सिंह को सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर में ज्वॉइन किया था. अंकिता ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग के लिए मुहीम भी चलाई थी.