एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. चारू ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
आज 14 जून का दिन भी दोनों के लिए काफी खास है. आज ही के दिन चारू और राजीव ने अपनी नई जिदंगी में कदम रखने की शुरुआत की थी. दोनों की एंगेजमेंट हुई थी.
चारू और राजीव की एंगेजमेंट को दो साल हो गए हैं. चारू ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जाहिर की है और राजीव संग अपनी प्यारभरी फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है. चारू और राजीव की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि साल 2019 में चारू और राजीव ने शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक मॉल में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी हो गई.
उन्होंने पहले कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. दोनों के संगीत को सुष्मिता सेन ही होस्ट किया था.
चारू और राजीव की शादी के कुछ समय बाद अनबन की खबरें भी आई थी. उन्होंने अपनी पहली एनिवर्सरी भी साथ में सेलिब्रेट नहीं की थी. चारू मुंबई में थी और राजीव दिल्ली में. हालांकि, दोनों इस बारे खुलकर कभी बात नहीं की.
अब दोनों के बीच सबकुछ बहुत अच्छा है और वो अपनी शादीशुदा जिंदगी के दूसरे पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. सुष्मिता सेन भी अपने भाई-भाभी को इसके लिए शुभकामनाएं दी थी.
वर्क फ्रंट पर, चारू मेरे अंगने में, अकबर का बल बीरबल, बालवीर, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे शोज कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है.